आम एक ऐसा फल है जो अक्‍सर लोगों को पसंद होता है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. ये गर्मियों का फल है और इसकी कई प्रजातियां होती हैं. आम सेहत-स्‍वाद दोनों का परफेक्‍ट कॉम्बिनेशन है. लेकिन आज हम आपको आम नहीं, बल्कि आम के पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी बदौलत आपको इतना स्‍वादिष्‍ट फल खाने को मिलता है. ये पेड़ गुजरात के वलसाड जिले के सजान गांव में आम के बागीचे में लगा है.  ये पेड़ अपनेआप में एक अजूबा है. कहा जाता है कि ये पेड़ अपने मूल स्‍थान से कई मीटर की दूरी पर खिसक चुका है. इस कारण इस पेड़ को चलने वाला पेड़ भी कहा जाता है. आइए आपको बताते है इस आम के पेड़ के बारे में रोचक बातें.

हेरिटेज पेड़ घोषित हो चुका है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेड़ के खिसकने की बात सुनकर आश्‍चर्य होना लाजमी है, लेकिन ये बात हम नहीं कह रहे, वन विभाग ने भी इसके खिसकने की बात को माना है और इसे एक अजूबा करार दिया है. कहा जाता है कि ये पेड़ 1300 साल पुराना है और बीते 250 साल में 200 मीटर तक ख‍िसक चुका है. कहा जाता है कि ये पेड़ सदियों से आगे बढ़ रहा है. इस पेड़ की तमाम विशेषताओं को देखते हुए इसे साल 2011 में हेरिटेज पेड़ घोषित किया गया है.

वन विभाग के बोर्ड पर है खिसकने की बात

पेड़ के पास सामाजिक वनीकरण विभाग ने एक बोर्ड लगा रखा है. इस बोर्ड में पेड़ के हेरिटेज होने की बात लिखी है, साथ ही ये भी लिखा गया है कि पिछले 20 से 25 वर्ष में ही यह पेड़ अपने मूल स्थान से तकरीबन तीन-चार मीटर यानी 10 फीट तक पूर्व दिशा में आगे बढ़ चुका है. वन विभाग के अफसरों की मानें तो ये पेड़ ऊपर के साथ जमीन के समानांतर भी बढ़ रहा है.

रहस्‍य आज तक समझ नहीं आया

कहा जाता है कि इस पेड़ की टहनियां ऊपर से उठकर तिरछी दिशा में बढ़ती है. धीरे-धीरे ये टहनियां जमीन में धंसने लगती हैं और एक पेड़ में तब्‍दील हो जाती है. पेड़ पर फल आने लगते हैं और पुराने पेड़ की टहनी सूखने लगती है. इसके पीछे आखिर माजरा क्‍या है, इसके बारे में वन विभाग भी रिसर्च कर चुका है, लेकिन कोई सटीक जानकारी नहीं जुटा सका.

श्रद्धा का केंद्र है पेड़

इस पेड़ के किस्‍से इलाके में दूर-दूर तक मशहूर हैं और लोग काफी दूर से इस पेड़ को देखने के लिए आते हैं. माना जाता है कि समुद्र के तट पर संजान टोला को पारसी प्रवासियों ने उस समय बसाया था जब 936 में गुजरात में शरण के लिए उन्‍होंने आवेदन दिया था. अनुमान लगाया जाता है कि उन लोगों ने ही इस पेड़ को लगाया होगा. आज ये पेड़ लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. यहां रहने वाले लोग इसकी पूजा करते हैं. तमाम समस्‍याओं में दवा के तौर पर इसके पत्‍तों का इस्‍तेमाल भी किया जाता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें