Air Pollution in Delhi: साधारण से ये प्लांट्स सोख लेते हैं प्रदूषण और हवा करते हैं साफ, इन्हें लगाने से घर बन जाता है 'ऑक्सीजोन'
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण जो हालात बने हुए हैं, उनसे निपटने के लिए कुछ प्लांट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं. यहां जानिए ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में जो प्रदूषण को सोखकर तेजी से हवा साफ करते हैं.
जानिए कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिन्हें लगाने आपका घर 'ऑक्सीजोन' बन सकता है.
जानिए कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिन्हें लगाने आपका घर 'ऑक्सीजोन' बन सकता है.
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Air Pollution in Delhi-NCR) के कारण लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है. सुबह होने के साथ ही आसमान में धुंध की मोटी चादर नजर आती है. वातावरण में पीएम 25 के अतिसूक्ष्म कणों की संख्या बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. इसके कारण लोगों आंख, नाक, गले में एलर्जी और अन्य कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. लेकिन एक छोटा सा काम आपको प्रदूषण से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.
इसके लिए आपको अपने घर में कुछ ऐसे पौधों को लगाना चाहिए, जो आपके घर और आसपास के वातावरण को शुद्ध कर सकें और आपको प्रदूषण से राहत दिला सकें. यहां जानिए कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिन्हें लगाने आपका घर 'ऑक्सीजोन' बन सकता है. ये पौधे आपके आसपास का वातावरण स्वच्छ करने करेंगे, साथ ही आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे.
पीपल
इस कड़ी में पहला नाम आता है पीपल का. आमतौर पर लोग घर में पीपल का पौधा लगाने से कतराते हैं क्योंकि वास्तु के हिसाब से ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन वातावरण के लिहाज से अगर देखें तो पीपल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. पीपल 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है. ये पीपल को घर में लगाने से इसलिए मना किया जाता है क्योंकि ये बहुत विशाल वृक्ष बन जाता है और जैसे-जैसे इसका आकार बढ़ता है, ये घर की दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर देता है. लेकिन आप इसे गमले में लगा सकते हैं. पीपल को गमले में लगाने से इसका आकार सीमित रूप से ही बढ़ता है और इससे किसी तरह का दोष नहीं लगता है.
नीम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नीम का पेड़ भी 20 घंटे से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देने वाला है. अगर आपके घर के आसपास नीम का पेड़ नहीं है तो आप इसे गमले में अपने घर में लगा सकते हैं. नीम आपके घर में आसपास की हवा को शुद्ध करने का काम करेगा और प्रदूषण को दूर करेगा. इसके अलावा नीम को औषधीय पेड़ माना गया है. इसकी पत्तियों और दातून का इस्तेमाल करके प्रदूषण के स्किन और सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को नियंत्रित किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तुलसी
तुलसी का पौधा घर-घर में पाया जाता है. अगर ये आपके घर में नहीं लगा है, तो अब इसे गमले में जरूर लगा लें. ये पौधा 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन देने वाला माना गया है. तुलसी का पौधा कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भी सोख लेता है. ऐसे में ये पौधा आपको वातावरण को शुद्ध करने में मददगार है.
मनीप्लांट
मनीप्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से पैसा आता है. लेकिन ये पौधा प्रदूषण को भी सोखने की भी क्षमता रखता है और हवा को साफ करता है. इसकी खासियत ये है कि आप इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर लगा सकते हैं. दिल्ली में इस समय प्रदूषण के कारण जो हालात बने हुए हैं, ऐसे में ये काफी राहत भरा साबित हो सकता है. इसे घर के बाहर या बालकनी में गमले में और घर के अंदर पानी में लगाया जा सकता है.
01:17 PM IST