अमेरिका में PM मोदी के दौरे का दिखा क्रेज, यात्रा से पहले लॉन्च की गई मोदी थाली, दिखेंगे ये भारतीय व्यंजन
Modi Ji' Thali: PM मोदी की अमेरिकी की आगामी राजकीय यात्रा को लेकर अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है. यात्रा से पहले ही न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी के नाम पर एक भारतीय थाली लॉन्च की है.
Modi Ji Thali: PM मोदी की अमेरिकी की आगामी राजकीय यात्रा को लेकर अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है. यात्रा से पहले ही न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी के नाम पर एक भारतीय थाली लॉन्च की है. रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए मोदी जी थाली लॉन्च की गई है.
21 से 24 जून को अमेरिका दौरे पर रहेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने 'मोदी जी थाली' (Modi ji thali) के नाम से एक विशेष थाली तैयार की है. इस थाली को रेस्टोरेंट मालिक श्रीपद कुलकर्णी द्वारा तैयार किया है. एक वीडियो में रेस्टोरेंट मालिक कुलकर्णी ने बताया है कि भारतीय समुदाय की मांग पर हमने मोदी जी स्पेशल थाली बनाई है. क्या है इस थाली में विशेष रेस्टोरेंट मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बताया कि इस थाली में ढोकला, छाछ, पापड़, खिचड़ी रसगुल्ला, सरसो का साग, कश्मीरी आलू दम की सब्जी है. इस थाली को काफी पसंद किया जा रहा है. शेयर किए गए वीडियो में लोग कह रहे हैं कि यह थाली काफी स्वादिष्ट है.PM मोदी की पहली राजकीय यात्रा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने 21 से 24 जून को अमेरिका दौरे पर रहेंगे. ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा होगी. पीएमओ के पोर्टल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के 9 साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं, और ये उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी. जानें क्यों खास है ये यात्रा अमेरिका में राजकीय यात्रा करने वाले किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा को 'स्टेट डिनर' दिया जाता है.'स्टेट डिनर' को राजकीय भोज भी कहा जा सकता है. जब किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा द्वारा किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा करता है तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं. राजकीय यात्रा में क्या-क्या होता है? राजकीय यात्रा में मेजबान देश अपने अतिथि के स्वागत में कई कार्यक्रम का आयोजन करता है. अतिथि को सबसे पहले 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके बाद मिलिट्री बैंड द्वारा दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है. राजकीय अतिथि और मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है. राजकीय अतिथि के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन होता है.