मोदी सरकार के नौ साल: कैसे कोरोना काल में पीएम मोदी की इन योजनाओं ने लोगों को दी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही देश ने कोरोना महामारी का भी भयानक दौर देखा. इस मुश्किल समय में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में कई योजनाओं को शामिल करके लोगों को मुश्किल समय में राहत पहुंचाई.
26 अप्रैल 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी. आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को नौ साल पूरे हो चुके हैं. नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी के तमाम ऐतिहासिक फैसले और कल्याणकारी योजनाएं सामने आईं. भारत की छवि वैश्विक पटल पर कहीं ज्यादा मजबूत हुई. इसी बीच देश ने कोरोना महामारी का भी भयानक दौर देखा. इस मुश्किल समय में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में कई योजनाओं को शामिल करके लोगों को मुश्किल समय में राहत पहुंचाई. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
कोरोना संकट महामारी से निपटने के लिए देश भर में किए लॉकडाउन घोषित कर दिया था. उस समय पर कारोबार और उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हो गए थे. इसके कारण दिहाड़ी मजदूरों को दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हा रहा था. ऐसे समय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. सरकार इस योजना को कई बार बढ़ा चुकी है. फिलहाल इस योजना का लाभ दिसंबर 2023 तक लिया जा सकता है.
जन-धन खाता
जन-धन योजना की शुरुआत तो साल 2014 में की गई थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान इस योजना के जरिए भी अकाउंट होल्डर को काफी राहत मिली. लॉकडाउन के दौरान गरीबों को अपना घर चलाने में आर्थिक परेशानी न हो, इसके लिए मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिलाओं के जन-धन खाते में 500-500 रुपए भेजकर सहायता दी थी. इसके अलावा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 2.82 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को 1,405 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई.
पीएम किसान सम्मान निधि
देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वैसे तो फरवरी 2019 में की थी, लेकिन कोरोना काल में इससे किसानों को काफी मदद मिली. इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे किसानों को सालभर में 6,000 रुपए की सहायता देती है. इसके लिए किसानों को दो-दो हजार की किस्त में पैसे मिलते हैं. इसमें जमीन, आय के स्रोत और कुछ दूसरे पैमानों को देखते हुए पात्रता तय की जाती है. इसके अलावा करीब 3 करोड़ किसानों को कर्ज पर 3 महीने के मोरेटोरियम का फायदा भी दिया गया.
उज्जवला योजना
उज्जवला योजना को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में शामिल किया गया. लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत आने वाले लोगों को 14.2 किलोग्राम वाले 3 सिलेंडर मुफ्त में देकर काफी राहत दी. इसके अलावा कोविड-19’ से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें