77th Cannes Film Festival में दिवंगत अभिनेत्री स्मि‍ता पाटिल की क्‍लासिक फिल्‍म मंथन की शुक्रवार शाम को स्‍क्रीनिंग की गई. 1976 में आयी मंथन फिल्‍म श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित है. ये फिल्‍म भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन जिन्होंने 'ऑपरेशन फ्लड' चलाया था और भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया में दूध और डेयरी प्रोडक्ट का सबसे बड़ा उत्पादक बना दिया. कान्‍स में इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग को Amul ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. 

अमूल ने बनाया खास डूडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amul ने इसका एक डूडल तैयार किया है. इस में दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल एक बच्‍चे को गोद में लेकर बैठी हैं, साथ ही अमूल गर्ल एक हाथ में दूध का गिलास और दूसरे हाथ में ब्रेड और बटर लेकर खड़ी है. साथ ही तस्‍वीर पर लिखा है ' Hamara Makhan, Hamara Manthan…Amul the Toast of Cannes'. सोशल मीडिया पर अमूल का ये क्रिएशन वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी सारे कमेंट कर रहे हैं.

कान्स क्लासिक सेगमेंट में चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म 

बता दें कि 'मंथन' इस साल महोत्सव के कान्स क्लासिक सेगमेंट के तहत चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. इस फिल्‍म में दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने अभिनय किया था. उनके साथ फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, कुलभूषण खरबंदा, मोहन अगाशे, अनंत नाग और अमरीश पुरी भी थे. फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग नसीरुद्दीन शाह, उनकी पत्‍नी रचना पाठक शाह, स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्‍बर, डॉ. वर्गीस कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन आदि की मौजूदगी में की गई.

क्राउड-फंडेड भारतीय फिल्म 

कहा जाता है कि ये फिल्‍म क्राउड-फंडेड भारतीय फिल्म थी, जिसे पूरी तरह से 500,000 किसानों द्वारा क्राउडफंड किया गया था. इस फिल्म को 1977 में हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. वहीं विजय तेंदुलकर ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.