Republic Day 2024 Gallantry Awards: साहस और शौर्य दिखाने वालों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया वीरता पुरस्कार का ऐलान
Republic Day 2024 Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहस और शौर्य दिखाने वाले आर्म्ड फोर्सेस के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया है. 80 आर्म्ड फोर्सेस के लिए इस अवॉर्ड का ऐलान किया गया है.
Republic Day 2024 Gallantry Awards: आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज के दिन ही संविधान को लागू किया गया था. इस मौके पर देश के वीर जवानों के लिए कई तरह के सम्मान की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 80 आर्म्ड फोर्सेस के लिए वीरता पुरस्कार की मंजूरी दी है, जिसमें 12 को मरणोपरांत यह अवॉर्ड दिया गया है. वीरता पुरस्कार में 6 वीर चक्र जिसमें 3 मरणोपरांत है. 16 शौर्य चक्र जिसमें 2 मरणोपरांत है. 53 सेना मेडल जिसमें 7 मरणोपरांत है. एक नव-सेना मेडल और चार वायु सेना मेडल है.
311 डिफेंस डेकोरेशन का भी ऐलान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आर्म्ड फोर्सेस के लिए 311 डिफेंस डेकोरेशन का भी ऐलान किया है. इसमें 31 परम वशिष्ठ सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल्स, 2 बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 59 अति विशिष्ट सेवा मेडल्स, 10 युद्ध सेवा मेडल्स, 8 बार टू सेना मेडल्स, 38 सेना मेडल्स, 10 नव सेना मेडल्स, 14 वायु सेना मेडल्स, 5 बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 130 विशिष्ट सेवा मेडल्स शामिल हैं.
तटरक्षक मेडल का भी ऐलान किया गया
इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए प्रेसिडेंट तटरक्षक और तटरक्षक मेडल का भी ऐलान किया गया है. ये अवॉर्ड तीन कैटिगरी विशिष्ट सेवा, वीरता और सराहनीय सेवा के लिए मिलता है. विशिष्ट सेवा के लिए IG भिसम शर्मा को प्रेसिडेंट तटरक्षक सम्मान मिला है. वीरता के लिए 2 तटरक्षक मेडल और मेरिटोरियस सर्विसेज के लिए 3 तटरक्षक मेडल दिया गया है.
4 मेंशन-इन-डिस्पैच को मंजूरी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बल कर्मियों के लिए 84 मेंशन-इन-डिस्पैच को स्वीकृति दी है, जिनमें 10 मरणोपरांत भी शामिल हैं. इनमें सेना के लिए 68-ऑपरेशन रक्षक के लिए 34, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए 16, ऑपरेशन मेघदूत के लिए सात, ऑपरेशन सहायता के लिए तीन, ऑपरेशन सिधरा के लिए दो, ऑपरेशन सीएएस इवैक्यूएशन के लिए तीन, विभिन्न ऑपरेशन के लिए तीन शामिल है. इसमें भारतीय वायु सेना के लिए 16- ऑपरेशन कावेरी के लिए 15 और विभिन्न ऑपरेशन के लिए एक शामिल है.
09:12 AM IST