Independence Day: भारत में हर साल 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत में 15 अगस्‍त को राष्‍ट्रीय अवकाश होता है. 15 अगस्‍त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था, तब लाल किले पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ध्‍वाजारोहण किया था. तब से आज तक ये परंपरा कायम है. हर साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्‍वजारोहण करते हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. लेकिन क्‍या आपको पता है कि ऐसे तमाम अन्‍य देश भी हैं जहां 15 अगस्‍त को ही स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है? तमाम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है, आइए आपको बताते हैं-

दक्षिण कोरिया (South Korea)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरिया को भारत से दो साल पहले ही जापान से आजादी मिली थी. 15 अगस्त 1945 को , अमेरिका और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापान के कब्जे से आजाद कराया था. तब से हर साल यहां 15 अगस्‍त को आजादी का जश्‍न मनाया जाता है. दक्षिण कोरिया में इस दिन को नेशनल हॉलीडे होता है.

उत्तर कोरिया (North Korea)

उत्‍तर कोरिया आज जरूर अलग देश है, लेकिन पहले उत्‍तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक ही था. इसलिए उत्‍तर कोरिया को भी 15 अगस्‍त 1945 को ही जापान के कब्‍जे से मुक्ति मिली थी. आजादी के 3 साल बाद इसका कोरिया का विभाजन हो गया और साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया दो अलग-अलग देश बन गए. लेकिन दोनों का स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त को ही होता है.  उत्तर कोरिया में भी 15 अगस्त को छुट्टी रहती है.

बहरीन (Bahrain)

बहरीन को 15 अगस्त के दिन ब्रिटेन से मुक्ति मिली थी. 1960 के दशक से ही ब्रिटेन की फोर्सेज ने बहरीन छोड़ना शुरू कर दिया था, लेकिन 15 अगस्त 1971 को दोनों देशों के बीच एक संधि हुई, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के रूप में ब्रिटेन के साथ संबंध कायम रखे. हालांकि बहरीन में स्‍वतंत्रता दिवस दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा के सिंहासन पर चढ़ने के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को मनाया जाता है. 

 लिकटेंस्टीन (Liechtenstein)

15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था. ये दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है.  5 अगस्त 1940 को ही लिकटेंस्टीन सरकार ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की थी.    तब से लिकटेंस्टीन भी भारत की तरह 15 अगस्‍त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

कॉन्गो (Democratic Republic of the Congo)

साल 1880 से फ्रांस ने कॉन्गो पर कब्जा कर रखा था. 15 अगस्त 1960 को अफ्रीकी देश कॉन्गो फ्रांस से आजाद हुआ था. इसके बाद यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. इससे पहले ये फ्रांस के कब्‍जे में होने के कारण फ्रेंच कॉन्‍गो के नाम से जाना जाता था. क्षेत्रफल की दृष्टि से कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है.