बेरोजगारी की मार झेल रहे देश के तमाम युवाओं के लिए एक अच्‍छी खबर है. भारत में नौकरी का ये संकट जल्‍द ही खत्‍म होगा और करोड़ों जॉब्‍स के मौके आपके सामने होंगे. जॉब जेनरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की बड़ी भूमिका होगी. एक लेटेस्‍ट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि AI के इस युग में भारत में 2023 से 2028 के बीच 423.73 मिलियन से 457.62 मिलियन तक वर्कफोर्स बढ़ने का अनुमान है. इस तरह 5 वर्षों में श्रमिकों की संख्या 33.89 मिलियन यानी करीब 3.39 करोड़ तक बढ़ जाएगी.

इन सेक्‍टर्स में मिलेंगे मौके

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआई प्लेटफॉर्म फॉर बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसनाउ (AI Platform for Business Transformation ServiceNow) द्वारा की गई नई रिसर्च के अनुसार, नई टेक्नोलॉजी भारत के प्रमुख विकास क्षेत्रों में योग्यताओं को नई पहचान देगी, जिससे 2028 तक 2.73 मिलियन नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी नौकरियां पैदा होंगी. दुनिया की अग्रणी कंपनी पियर्सन द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि रिटेल सेक्टर रोजगार वृद्धि का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सेक्टर के विस्तार के लिए 6.96 मिलियन अतिरिक्त श्रमिकों की जरूरत है. रिटेल सेक्टर के बाद मैन्युफैक्चरिंग में 1.50 मिलियन, शिक्षा में 0.84 मिलियन और स्वास्थ्य सेवाओं में 0.80 मिलियन नौकरियों के अवसर पैदा होंगे.

टेक्नोलॉजी से जुड़ी नौकरियां बढ़ेंगीं

सर्विसनाउ इंडिया टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस सेंटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुमीत माथुर ने कहा, ‘भारत के विकास में खासकर एडवांस टेक्निकल स्किल मामले में एआई अहम भूमिका निभाएगा. एआई के साथ न केवल पेशेवरों के लिए अधिक उच्च-मूल्य वाले अवसर पैदा होंगे बल्कि एआई उन्हें डिजिटल करियर बनाने में मदद भी करेगा.’ इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी से जुड़ी नौकरियां बढ़ रही हैं और इस ट्रेंड को सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपर्स लीड कर रहे हैं, जिसमें 109,700 पदों की वृद्धि का अनुमान है.

इन लोगों को भी मिलेंगे नौकरियों के अवसर

दूसरी भूमिकाओं में सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपर्स (48,800 नई नौकरियां) और डेटा इंजीनियर (48,500 नई नौकरियां) शामिल हैं. वेब डेवलपर्स, डेटा विश्लेषक और सॉफ्टवेयर परीक्षकों के लिए भी नए अवसर (जिनमें क्रमशः 48,500, 47,800 और 45,300 पदों का अनुमान) पैदा होंगे. रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा, डेटा इंटीग्रेशन विशेषज्ञ, डेटाबेस आर्किटेक्ट, डेटा साइंटिस्ट और कंप्यूटर और इंफोर्मेशन सिस्टम मैनेजर जैसे पदों में 42,700 से 43,300 तक बढ़ने की उम्मीद है.