Kargil Vijay Diwas: 24वें करगिल विजय दिवस पर शेयर करें ये Messages और इस युद्ध में शहीद वीरों को करें नमन
24th Kargil Vijay Diwas Quotes and Messages: हर साल 26 जुलाई का दिन करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन करगिल युद्ध में शहीद वीर सपूतों को याद किया जाता है.
Kargil Vijay Diwas 2023 Inspirational Quotes, Messages Status: हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया किया जाता है. ये वो दिन है जब भारत के वीरों ने करगिल युद्ध में पाकिस्तानी फौज को करारी हार देकर दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा फहराया था. इस युद्ध में भारत के सैकड़ों जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. करगिल विजय दिवस का दिन न सिर्फ देश की जीत की गौरवशाली गाथा को याद करने का दिन है, बल्कि इस गाथा को लिखने वाले वीर सपूतों की वीरता, शौर्य और शहादत को नमन करने का दिन है. यहां देखिए वो संदेश जो देश के जांबाजों के शौर्य का बखान करते हैं. करगिल विजय दिवस के मौके पर इन संदेशों को भेजकर आप वीरों की शहादत को याद कर सकते हैं.
- दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं.
- दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.
- जिंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता,
तुझसे बड़ी क्या चीज है.
- उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं.
- रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,
कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,
हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,
विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था.
- सिर्फ जश्न न मनाना, न ही सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को तुम कभी न भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं, ये ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
- मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें