10th International Yoga Day 2024: पिछले 9 सालों में पीएम मोदी ने कहां-कहां मनाया योग दिवस?
Yoga Day 2024: पिछले 9 साल से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं. इस साल वो श्रीनगर में डल झील के किनारे योग करेंगे. आइए आपको बताते हैं कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी ने कहां-कहां योग दिवस मनाया है.
International Yoga Day 2024: योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है. युगों-युगों से योग का अभ्यास भारत में होता आ रहा है. पुराने समय में ऋषि मुनि योग के जरिए ही खुद को निरोगी रखते थे. योग के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल दुनियाभर के तमाम देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है. पिछले 9 साल से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं. इस साल वो श्रीनगर में डल झील के किनारे योग करेंगे. आइए आपको बताते हैं कि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी ने कहां-कहां योग दिवस मनाया है.
नौ साल में कहां कहां पीएम ने मनाया योग दिवस
पहला योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था. इस योग सत्र में पीएम मोदी के साथ 84 देशों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ 35,985 लोगों ने योगासन किया था. इसके बाद 2016 में पीएम ने चंडीगढ़, 2017 में देहरादून, 2018 में रांची, 2019 में लखनऊ में आयोजित योग सत्र का नेतृत्व किया था.
2020 में भारत में कोरोना महामारी के चलते योग दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. 2021 में भी यही हाल रहा. 2022 में हालात थोड़े सामान्य होने के बाद पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाया. वहीं साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया. इस साल 10वां योग दिवस पीएम श्रीनगर में मनाने जा रहे हैं. वे आज जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे.
कैसे हुई योग दिवस की शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योग दिवस की शुरुआत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है. साल 2014 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हर साल योग दिवस की थीम निर्धारित की जाती है. इस साल की थीम है- 'स्वयं और समाज के लिए योग' (Yoga for Self and Society).
03:44 PM IST