TikTok की तरह अब YouTube पर भी बना सकेंगे वीडियो, आ रहा ये नया फीचर
यूट्यूब अब Tiktok को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. Google की पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube इन दिनों शार्ट्स पर काम कर रही है.
यूट्यूब अब Tiktok को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. Google की पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube इन दिनों शार्ट्स पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स को टिकटॉक के समान छोटी वीडियो बनाने में मदद मिलेगी. फिलहाल इस फीचर पर अभी काम जारी है और यह साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है.
सबसे ज्यादा बार हुआ डाउनलोड
बता दें टिकटॉक पिछले साल से यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय हो रही है. TikTOk गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp के बाद सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप है. TikTok के मालिकाना हक वाली कंपनी ByteDance ने हाल में ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Resso को लॉन्च किया है. यह ऐप Spotify और JioSaavn की तरह म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सर्विस ऑफर करेगी.
कंटेट बनाने के लिए भी ेहोगा इस्तेमाल
कंपनी इस नए फीचर को ‘Shorts’ नाम से लॉन्च की जा सकती है. बता दें यह ऐप YouTube के साथ में ही काम करेगा और इसके जरिए आप शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले यूजर्स के पास बहुत सारे लाइसेंस्ड गाने और म्यूजिक की सूची होगी जिनका इस्तेमाल वे कंटेंट बनाने के लिए कर सकते हैं. बता दें इससे पहले भी यूट्यूब ने अपने ऐप में स्टोरी फीड का ऑप्शन भी शुरू किया था.
जल्द होगा लॉन्च
YouTube का यह फीचर TikTok को कितनी टक्कर दे पाएगा या नहीं क्योंकि इस समय यूजर्स टिकटॉक के दीवाने हैं, लेकिन माना जा रहा है कि Google की वीडियो ऐप की लोकप्रियता कुछ समय में बढ़ सकती है. YouTube पर यूजर्स काफी संख्या में वीडियो स्ट्रीम करते हैं, ऐसे में फीचर तेजी से लोकप्रिय हो सकता है. फिलहाल कई देशों में TikTok शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप के रूप में काफी लोकप्रिय है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2016 में लॉन्च हुआ था टिकटॉक
बता दें TikTok को चीन में साल 2016 में लॉन्च किया गया था और 2018 में इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया था. टिकटॉक को शुरुआत में म्यूजिकली के नाम से लॉन्च किया गया था बाद में कंपनी ने इसका नाम बदलकर टिकटॉक कर दिया था. इस ऐप के जरिए यूजर्स 60 सेकेंड तक के वीडियो बना कर शेयर कर सकते हैं.