Youtube Ads Remove: यूट्यूब का नाम किसने नहीं सुना होगा. जो लोग फ्री में वीडियो (Free Videos) देखना पसंद करते हैं वो यूट्यूब जरूर देखते होंगे. इसके लिए आपको बस इंटरनेट का फ्री एक्सेस चाहिए और आप लगातार बैठकर कितने ही घंटो यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं. लेकिन कहते हैं ना कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती, ये नियम भी यूट्यूब (YouTube) पर लागू होता है. सभी लोगों को लगता है कि वो फ्री में यूट्यूब पर वीडियो को देख रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए आप एक हिडन चार्ज भर रहे होते हैं, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होती. 

क्या होते हैं ये हिडन चार्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इन हिडन चार्ज के तौर पर आप ऐड्स को कंज्यूम कर रहे होते हैं. यूट्यूब प्लेटफॉर्म (Youtube Ad Free) पर आपको कई तरह के ऐड्स दिखते हैं, जिनके लिए आपको अपना डाटा खर्च करना होता है. लेकिन क्या आप यूट्यूब को बिना ऐड्स के देख सकते हैं. ऐसा आप बिलकुल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. 

 

लेना होगा Youtube Premium

अगर आप यूट्यूब पर बिना ऐड्स के वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब प्रीमियम (Youtube Premium) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसका सब्सक्रिप्शन 129 रुपए के चार्ज से शुरू होता है. लेकिन अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बिना ऐड के देखना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए काफी आसान प्रोसेस है. 

इस तरह फ्री और आसान तरीके से देखें वीडियो

अगर आप वेब ब्राउजर के जरिए यूट्यूब चला रहे हैं और वीडियो देख रहे हैं तो ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए Adblock For Youtube एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी से यूट्यूब पर दिखने वाले ऐड्स को हटा सकते हैं और फ्री में वीडियो देख सकते हैं. 

यहां कर सकते हैं एक्सटेंशन का इस्तेमाल

बता दें कि Adblock For Youtube एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप क्रोम और ऐज ब्राउजर कहीं भी कर सकते हैं. इस एक्सटेंशन के बाद आपको ऐड फ्री यूट्यूब देखने को मिलेगा. अगर लैपटॉप की जगह आप स्मार्टफोन में ऐड फ्री वीडियो देखना चाहते हैं तो इसका भी तरीका काफी आसान है. 

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप

अगर आप स्मार्टफोन पर यूट्यूब एक्सेस करते हैं और आपको भी ऐड फ्री यूट्यूब वीडियो देखनी है तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से फ्री ऐड ब्लॉकर ब्राउजर- Adblock & Private Browser को डाउनलोड कर सकते हैं. ये एक थर्ड पार्टी ऐप है और इसे डाउनलोड करने के बाद आप यूट्यूब पर फ्री में वीडियो देख सकते हैं.