चार में से एक से अधिक YouTube Creators जो इसके विज्ञापन साझाकरण कार्यक्रम का हिस्सा हैं, अब शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सर्विस शॉर्ट्स (YouTube Shorts) के जरिए पैसा कमा रहे हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी है. पिछले साल शॉर्ट्स पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू करने के बाद से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ( YouTube Partner Program) में 25 फीसदी से अधिक चैनल अब रेवेन्यू स्ट्रीम के माध्यम से कमाई कर रहे हैं.

3 साल में 70 बिलियन डॉलर का भुगतान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा शॉर्ट्स पात्रता सीमा को पूरा करके YPP में शामिल होने वाले क्रिएटर, अब यूट्यूब पर अन्य वाईपीपी मॉनेटाइजेशन फीचर्स के माध्यम से भी कमाई कर रहे हैं." कंपनी ने बताया, "इसका मतलब है कि शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर अन्य तरीकों से कमाई करने के दरवाजे खुल रहे हैं और वे फायदा देख रहे हैं." यूट्यूब ने पिछले तीन वर्षों में क्रिएटर्स, आर्टिस्ट और मीडिया कंपनियों को 70 अरब डॉलर का भुगतान किया है.

शॉर्ट्स पर रोजाना 70 बिलियन व्यूज

कंपनी ने कहा, ''शॉर्ट्स पर हर दिन औसतन 70 अरब से ज्यादा व्यूज और पैसे कमाने के नए रास्ते के साथ शॉर्ट्स कम्युनिटी क्रिएटिविटी के नए रूपों और मंच पर नई आवाजों के साथ फलने-फूलने लगा है." एलन चिकिन चाउ ने कहा कि शॉर्ट्स पर राजस्व बंटवारे ने वास्तव में गेम को बदल दिया है. एलन चिकिन चाउ के 3.87 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.