यूट्यूब (Youtube) के कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए है एक अच्छी खबर. यूट्यूब ने किया है एक नया फीचर (Feature) लॉन्च. जो कंटेंट बनाने वालों को करेगा लाइव जाने में मदद. इस नए फीचर का नाम है ‘गो लाइव टुगेदर’ (Go Live Together). इस फीचर के मदद से कंटेंट क्रिएटर्स को अपने गेस्ट को कार्यक्रम में बुलाने और उनके साथ लाइव करने में मदद मिलेगी. यूट्यूब ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में बताया, "इस फीचर को कुछ सेलेक्टेड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है, और जल्दी ही हम और क्रिएटर्स को भी जोड़ने की उम्मीद कर रहे है"

यूट्यूब गो लाइव टुगेदर अभी तक सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. पर जल्द ही इसके डेस्कटॉप वर्जन के आने की भी उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है की ये नया फीचर यूट्यूब शॉर्ट्स को प्रमोट करने के लिए और कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफार्म से जोड़े रखने में मदद करेगा. 

Go live together फीचर में अभी के लिए सिर्फ एक ही मेहमान के साथ लाइव किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीमिंग को शड्यूल भी कर सकते हैं. और इस लाइव से जुड़ी हर गतिविधि को सिर्फ वो ही देख पायेगा जिसका यूट्यूब चैनल है. 

यूट्यूब के इस नए फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको ये करना होगा-

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर यूट्यूब ओपन कीजिए

2 . क्रिएट + गो लाइव पर एक साथ टैप कीजिए. 

3 . लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े डिटेल्स भरिये. जैसे की थंबनेल, सब्जेक्ट, कौन कौन ये देख सकता है, इत्यादि. 

4 . ओके करने के बाद अपने गेस्ट को इन्वाइट कीजिये. 

आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की ऐसा एक फीचर इंस्टाग्राम आपको पर पहले से उपलब्ध है. जिसको इंस्टा कॉलेब कहते है. इस फीचर से भी कंटेंट क्रिएटर्स अपनी रील्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है.