अगर आप पहले से हैक हो चुका कोई पासवर्ड वेबसाइट्स पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल आपको चेतावनी देगा. गूगल अब पासवर्ड चोरी या लीक होने पर अपने यूजर को तुरंत चेतावनी भी देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट के ज़रिये बताया कि अगर यूजर किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो उनके पासवर्ड चोरी होने का खतरा बना रहता है. इसके लिए उन्होंने Google Chrome के लिए एक प्रोटेक्शन फीचर जारी किया गया है. इस पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था.

इस फीचर में गूगल क्रोम आपको चेतावनी देगा अगर आप किसी मालवेयर से प्रभावित वेबसाइट पर हैं और आपका पासवर्ड चुराया जा सकता है. 

सुंदर पिचाई ने कहा कि वे मालवेयर से प्रभावित वेबसाइटों पर जाने पर आपको सचेत करेंगे और डेस्कटॉप पर रियल टाइम के लिए फिशिंग प्रोटेक्शन को बढ़ा देंगे.

इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको क्रोम सेटिंग्स में जाकर सिंक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. फिलहाल ये फीचर उन सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है जिन्होंने क्रोम के सेफ ब्राउजिंग प्रोटेक्शन्स के तहत साइन इन किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस फीचर को सबसे पहले पासवर्ड चेकअप एक्स्टेंशन के तौर पर लॉन्च किया था लेकिन अब गूगल पासवर्ड को बचाने के लिए रियल टाइम वार्निंग दिया करेगा. 

यूजर्स का डाटा चोरी होने का डर आजकल हर समय बना रहता है. डाटा में यूजर के लॉगइन क्रिडेंशियल और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी चीज़े शामिल है.

(रिपोर्ट- वरुण भसीन/ नई दिल्ली)