Nokia का बंपर ऑफर, मात्र 99 रुपये में ले जाएं कोई भी स्मार्टफोन
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो, जियो डिजिटल लाइफ और क्रोमा स्टोर पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है.
फेस्टिव सीजन में चारों तरफ शानदार ऑफर्स की मानों बरसात सी हो रही है. बाजार बंपर धमाकों से गूंज रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन विक्रेता कंपनी नोकिया ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर दिया है. इस ऑफर में आप मात्र 99 रुपये देकर अपनी पसंद का कोई भी स्मार्टफोन अपने घर ले जा सकते हैं. नोकिया ने ये ऑफर अपने सभी मॉडल पर दिया है. ये ऑफर 10 नवंबर तक के लिए ही है.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो, जियो डिजिटल लाइफ और क्रोमा स्टोर पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है.
99 रुपये डाउन पेमेंट
नोकिया ने 99 रुपये के ऑफर में और खुलासा करते हुए बताया कि 99 रुपये डाउन पेमेंट के हैं. शेष रकम को आप नो कॉस्ट ईएमआई के तहत मासिक किश्त में चुका सकते हैं. इसके अलावा कुछ मॉडल पर तो एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करके 10-15 प्रतिशत के कैशबैक का भी फायदा उठाया जा सकता है.
इस फेस्टिव ऑफर में आप नोकिया के नोकिया-1, नोकिया-2.1 नोकिया-5.1, नोकिया-6.1 समेत अन्य मॉडल खरीद सकते हैं.
नोकिया 6.1 प्लस
नोकिया 6.1 प्लस में डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे और स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है है. इसमें 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 इसकी सुरक्षा को मजबूत करता है. नोकिया 6.1 प्लस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है. फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकता है. पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी है. इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.