इस स्मार्टफोन की कीमत में आप खरीद सकते हैं ये Smartphone और 8 गैजेट्स
जब से वनप्लस 6 लॉन्च हुआ है, शियाओमी पोको वनप्लस को '#DoTheMath' हैशटैग के जरिए ट्विटर पर लगातार ट्रोल कर रही है.
अगर आप इस त्योहार स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास एक खास मौका है. आप OnePlus 6T स्मार्टफोन की कीमत पर Xiaomi Poco F1 स्मार्टफोन और शियाओमी के आठ गैजेट्स खरीद सकते हैं. असल में शियाओमी ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस को ट्रोल किया है उसका मजाक बनाया है. कंपनी ने हाल में ही वनप्लस 6 को टक्कर देने के लिए पोको एफ1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था.
वन प्लस 6 और पोको एफ1 दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 845 पर आधारित हैं. लेकिन दोनों की कीमत में काफी अंतर है. वनप्लस 6 की कीमत 37,999 रुपए है, जबकि पोको एफ1 स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपए है। इसलिए जब से वनप्लस 6 लॉन्च हुआ है, शियाओमी पोको वनप्लस को '#DoTheMath' हैशटैग के जरिए ट्विटर पर लगातार ट्रोल कर रही है.
RT to confirm your participation 🏆 pic.twitter.com/oPXzaSYTXK
17 हजार रुपये भी बचा सकते हैं
कंपनी ने वनप्लस को ट्रोल करते हुए लिखा कि वनप्लस 6 के बजट में आप शियाओमी के लगभग सभी उत्पाद की एक यूनिट खरीद सकते हैं. अब कंपनी यही ट्रोल कैंपेन वनप्लस 6टी के खिलाफ चला रही है. वनप्लस 6टी को खरीदने के बजाय यदि आप पोको एफ1 का बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो भी आप 17 हजार रुपये भी बचा सकते हैं.
ये गैजेट्स आपको मिलेंगे
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, बंडल ऑफर में 37,999 रुपए में ग्राहकों को आठ गैजेट्स मिलेंगे. इनके अन्तर्गत पोको स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अतिरिक्त इस बजट में मी एयर प्यूरिफायर 2एस, मी पावर बैंक 2आई, मी बैंक 3, मी बॉडी कंपोजिसन स्केल, मी ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2, मी एयरफोन, मी रोलर बॉल पेन, ब्लैक स्टैंड स्टोन पोको एफ1 मोबाइल स्कीन प्राप्त होगा. पोको ने वनप्लस 6टी स्मार्टफोन की कीमत को बहुत ज्यादा करार दिया है.