Yahoo India: अमेरिका की जानी-मानी कंपनी याहू इंडिया ने भारत में समाचार सर्विस बंद कर दी है. कंपनी ने कहा है कि नए मीडिया इन्वेस्टमेंट नियमों की वजह से उसने भारत में न्यूज, क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया की सर्विस बंद कर दी है. हालांकि यूजर्स के लिए पहले की तरह याहू ई-मेल और सर्च सर्विसेज चलती रहेंगी. भारत में डिजिटल कंटेंट का ऑपरेशन और पब्लिकेशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए FDI नियमों के कारण लिया फैसला

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी वेरिजान ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था. याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त, 2021 से भारत में सामग्री का प्रकाशन रोक दिया है और देश में अपने कंटेंट ऑपरेशन को बंद कर दिया है. इसने कहा कि चूंकि याहू क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए यह नए एफडीआइ नियमों से प्रभावित हुआ.

वेरिजान मीडिया का निर्णय

डिजिटल न्यूज मीडिया आउटलेट्स में 26 फीसदी से ज्यादा की विदेशी फंडिंग को सीमित करने वाले नियमों में बदलाव के कारण वेरिजान मीडिया ने याहू इंडिया के संचालन को बंद करने का फैसला लिया. नए आईटी नियमों का मतलब है कि याहू इंडिया को देश में समाचार और करंट अफेयर्स व्यवसाय संचालित करने के लिए एक खास समय सीमा के भीतर अपने पूरे मीडिया व्यवसाय का पुनर्गठन करना होगा.

हालांकि, कंपनी ने कहा है कि भारत में यूजर्स के लिए याहू ई-मेल और सर्च सेवाएं प्रभाावित नहीं होंगी. ई-मेल खाताधारकों की सेवा पहले की तरह काम करती रहेगी. कंपनी ने साफ किया है कि उसने यह फैसला जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में नहीं लिया. भारत में नियामक कानूनों में बदलाव के कारण यह फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि देश में याहू इंडिया के लाखों यूजर्स हैं.

याहू ने जारी किया बयान

कंपनी ने वेबसाइट पर कहा है कि ''26 अगस्त, 2021 से Yahoo India अब सामग्री प्रकाशित नहीं करेगा. आपका Yahoo खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और हमेशा की तरह काम करेंगे. हम आपके समर्थन और पाठकों के लिए धन्यवाद करते हैं.''

Zee Business Hindi Live यहां देखें