X New Feature Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क लगातार एक्स पर नए-नए फीचर और अपडेट ला रहे हैं. कंपनी यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश कर रही है. एक्स यूजर्स अब अनवेरिफाइड अकाउंट्स को अपने पोस्ट पर रिप्लाई देने से रोक सकते हैं. इसकी पुष्टि एलन मस्क ने मंगलवार को की. अब वेरीफाइड और फ्री एक्स यूजर्स, दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई कर सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक पोस्ट में, एक्स ने कहा कि अब आप रिप्लाई को वेरीफाइड यूजर्स तक सीमित कर सकते हैं. मस्क ने कहा कि इससे स्पैम बॉट्स को बहुत मदद मिलेगी.

क्या होगा असर?

कंपनी के इस फीचर की मदद से अब वेरीफाइड और फ्री यूजर्स, दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई करेगा. दूसरी शब्दों में कहें तो अब आप सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को रिप्लाई का ऑप्शन देकर भद्दे और नफरत कमेंट्स को बंद कर सकते हैं. यूजर के किसी पोस्ट पर बॉट अकाउंट से किये जाने वाले भद्दे कमेंट में कमी आएगी. ये फीचर उन क्रीएटर्स के लिए भी मददगार साबित होगा जो X से कमाई कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म पर उनके कंटेंट से इंटरैक्ट करने वाले वेरिफाइड यूजर्स की संख्या जितनी अधिक होगी, क्रीएटर्स की कमाई उतनी ही बढ़ेगी.

यूजर्स ने बताया- ये कंपना की कमाई का तरीका है

हालांकि, इस कदम का मतलब यह भी है कि उन लोगों के लिए, जो अब एक्स प्रीमियम सर्विस सब्सक्राइबर्स हैं, प्लेटफॉर्म पर लगातार बढ़ रही गलत सूचनाओं का खंडन करना कठिन हो सकता है. एक एक्स यूजर ने कमेंट किया, सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर असर पड़ेगा?

दूसरे यूजर ने लिखा, बेशक यह बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन यह इतना अच्छा कदम नहीं है क्योंकि कुछ लोग वेरीफाइड नहीं हैं, और न ही वे ऐसा चाहते हैं. अन्य यूजर ने लिखा, मस्क हर किसी को एक्स का उपयोग करने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि अब से आपके X अकाउंट द्वारा किए गए किसी पोस्ट पर सिर्फ ‘वेरिफाइड यूजर्स’ ही कमेंट कर सकें, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे.

- सबसे पहले आप अपने मौजूदा पोस्ट के दाईं तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

 

- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे, जिसमें ‘Change Who Can Reply’ का भी विकल्प शामिल होगा. 

- इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपको रिप्लाई सीमित करने के लिए कुछ ऑप्शन नजर आएंगे

- यहां जाकर आपको ‘Verified Accounts’ का विकल्प चुनें. इसके बाद आपके उस पोस्ट पर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स’ ही रिप्लाई या कमेंट कर सकेंगे.

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के 3 ऑप्शन

एक्स अब अधिक पैसा कमाने और 2024 तक लाभदायक बनने के लिए अपनी प्रीमियम पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस को तीन मेंबरशिप टियर्स में विभाजित करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्स मौजूदा 8 डॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर तीन अलग-अलग योजनाओं- बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस में विभाजित करेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि फ्री एक्स वर्जन मौजूद रहेगा या नहीं.

एंट्री-लेवल बेसिक प्लान यूजर्स द्वारा प्लेटफॉर्म पर देखे जाने वाले विज्ञापनों की संख्या को कम नहीं करेगा. स्टैंडर्ड टियर आधे विज्ञापन दिखाएगा और टॉप प्लस प्रीमियम पेशकश पूरी तरह से विज्ञापन हटा देगी और इसकी लागत प्रति माह 8 डॉलर से अधिक हो सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें