X New Tiers Premium Subscription Plans: एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि X जल्द ही दो नए Paid Premium Tier लॉन्च करेगा और विज्ञापनों के साथ उस Tier की कीमत मौजूदा 8 डॉलर मंथली से कम होगी. अरबपति ने कहा, दूसरा टियर अधिक महंगा होगा जो सभी विज्ञापनों को हटा देगा.एक्स मालिक ने पोस्ट किया, ''एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए टियर जल्द ही लॉन्च होंगे. एक तो सभी फीचर्स के साथ कम लागत, लेकिन विज्ञापनों में कोई कमी नहीं, और दूसरा अधिक महंगा, लेकिन कोई विज्ञापन नहीं.''

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक फॉलोअर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, कि इसके बजाय इसे ज्यादा मोनेटाइजेशन पेआउट सिस्टम पर काम करना चाहिए. मस्क के फॉलोअर ने एक्स पर पोस्ट किया, "ऐसा लगता है कि कुछ अकाउंट को दूसरों की तुलना में असंगत रूप से अधिक पसंद किया जाता है, जिनके पास बेहतर जुड़ाव और विचार हो सकते हैं."

कम कीमत वाले में दिखेंगे Ads 

एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में बताया कि कम रुपए वाले प्रीमियम प्लान में यूजर्स को सारे फीचर्स मिलेंगे लेकिन इसमें Ads भी दिखेंगे. यानी Ads की संख्या कम नहीं होगी. वहीं, दूसरे यानी महंगे प्रीमियम प्लान में यूजर्स को सभी फीचर मिलेंगे और उसमें कोई Ads नहीं होंगे. यानि ये एक Ads फ्री प्लान होगा. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि किस कीमत पर ये प्लान लॉन्च होंगे लेकिन इतना जरूर है कि एक प्लान 900 रुपये से कम और एक इससे ज्यादा पर मस्क मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाले हैं.

पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि एक्स ज्यादा पैसा कमाने और 2024 तक लाभदायक बनने के लिए अपने प्रीमियम पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस को तीन मेंबरशिप टीयर में विभाजित करने की योजना बना रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, एक्स मौजूदा 8 डॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर तीन अलग-अलग योजनाओं : बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस में विभाजित करेगा.

एंट्री-लेवल बेसिक प्लान उपयोगकर्ताओं द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर देखे जाने वाले विज्ञापनों की संख्या को कम नहीं करेगा. स्टैंडर्ड टियर आधे विज्ञापन दिखाएगा और शीर्ष प्लस प्रीमियम पेशकश पूरी तरह से विज्ञापन हटा देगी और इसकी लागत प्रति माह 8 डॉलर से अधिक हो सकती है. बुधवार को, मस्क ने कहा कि बॉट्स से निपटने के लिए, नए एक्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए प्रति वर्ष 1 डॉलर का भुगतान करना होगा, हालांकि वे अन्य पोस्ट फ्री में पढ़ सकते हैं. ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने से पहले कंपनी इस नए प्रोग्राम का टेस्ट न्यूजीलैंड और फिलीपींस में कर रही है.

ट्विटर पर लाइक, पोस्ट के लिए जल्द देने पड़ेंगे पैसे

एलन मस्क ट्विटर पर बॉट अकाउंट से निपटने के लिए 1 डॉलर वाले प्लान की टेस्टिंग कर रहे हैं जो फिलहाल न्यूजीलैंड और फिलिपींस में शुरू किया गया है. दरअसल, मस्क ट्विटर पर पोस्ट, लाइक और कमेंट करने के लिए लोगों से पैसे लेने वाले हैं. मस्क प्लेटफार्म से फ्री अकाउंट को समाप्त करना चाहते हैं क्योंकि इससे बॉट अकाउंट से निपटने में कंपनी को परेशानी हो रही है.

यहां देखें Dyson का अब तक का सबसे पावरफुल Big+Quiet Air Purifier