X Verification: एलन मस्क (Elon Musk) की एक्स कॉर्प (X Corp) ने एक्स प्रीमियम यूजर्स (X premium users) के लिए गवर्नेमेंट आईडी बेस्ड वेरिफिकेशन (ID Verification) सुविधा शुरू की है. इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स वालों पर लगाम लगाना और प्रायरिटी सपोर्ट जैसे ज्यादा लाभ प्रदान करना है.

इन देशों है आईडी वेरिफिकेशन सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार, आईडी वेरिफिकेशन (ID Verification) फिलहाल में कई देशों में उपलब्ध है और जल्द ही इसे यूरोपियन यूनियन, यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया (EEA) और यूके (UK) जैसे अन्य देशों में भी शामिल किया जाएगा.

इजरायली कंपनी के साथ किया करार

आईडेंटिटी वेरिफिकेशन (ID Verification) के लिए प्लेटफॉर्म ने इजराइल स्थित कंपनी एयू10टीआईएक्स (AU10TIX) के साथ सहयोग किया है. जो यूजर्स इस आईडी वेरिफिकेशन में भाग लेना चुनते हैं, उन्हें भविष्य में स्पेसिफिक एक्स फीचर से जुड़े एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकते हैं, जैसे कि आपके ब्लू चेक मार्क (Blue Check Mark) पर क्लिक करने पर दिखाई देने वाले पॉप-अप में एक स्पष्ट रूप से लेबल आईडी वेरिफिकेशन मिलना.

उन्हें अन्य यूजर्स के बढ़ते विश्वास से भी लाभ होगा, जो आपके ब्लू चेक मार्क पर होवर करने पर आपका आईडी वेरिफिकेशन लेबल देखेंगे. ऐसे यूजर्स को एक्स सर्विसेज से प्रायरिटी सपोर्ट भी प्राप्त होगा.

भविष्य में अधिक लाभ से सरलीकृत समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से ब्लू चेक मार्क प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी और आपकी प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले नेम या यूजरनेम में बार-बार बदलाव करने में अधिक लचीलापन मिलेगा. 

केवल इंडिविजुअल यूजर्स उपलब्ध

एक्स (X) के अनुसार, यह विकल्प फिलहाल में केवल इंडिविजुअल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन के लिए नहीं. कंपनी ने हाल ही में पेड यूजर्स के लिए अपने प्रोफाइल से चेकमार्क छिपाने के फीचर को पेश किया है.