X Audio-Video Calling Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) कई फीचर्स से लैस है. इसका नाम जबसे बदला, इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए. लेकिन Elon Musk यहां रुके नहीं...वो ऐसा फीचर ला रहे हैं, जो WhatsApp को पीछे छोड़ सकता है. नया फीचर ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग से जुड़ा है. X की डिजाइनर Andrea Conway ने पोस्ट कर बताया कि 'Just Called Someone on X'. इससे साफ जाहिर होता है कि X यूजर्स को कॉलिंग फीचर का जल्द एक्सपीरियंस होने वाला है. 

कई बार कॉलिंग को लेकर दे चुकी हैं Hint 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले भी X की डिजाइनर Andrea Conway कॉलिंग फीचर को लेकर कई पोस्ट कर चुकी है. उन्होंने 26 जुलाई को एक पोस्ट में Audio and Video Calling फीचर की एक तस्वीर शेयर की थी. उसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का फीचर नजर आ रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा हो कि हम आपको किसी को भी एक्स पर कॉल करने का ऑप्शन दें?

कैसे काम करेगा नया फीचर?

Andrea Conway की तरफ से शेयर की गई पोस्ट में नया फीचर नजर आ रहा है. इसमें Audio and Video Calling फीचर ऑन है, जिसके नीचे लिखा है अगर आप इसे एनेबल करते हैं, तो आप आसानी से सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल करें और कौन नहीं. ये हूबहू वॉट्सऐप के स्टेटस, DP फीचर की तरह है. 

हर कोई कर सकता है Audio-Video Call?

  • People in you address book
  • People you follow
  • People who subscribe to you
  • Verified users
  • everyone

इसी के साथ नीचे Read Recieipts फीचर भी नजर आ रहा है. ये फीचर में एक्स ने वॉट्सऐप से चुराया है. 

कैसा दिखेगा Calling Feature?

इतना ही नहीं Andrea Conway ने 7 जुलाई को एक Video call करते हुए का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं X का कॉलिंग फीचर कैसा होने वाला है.