Smartphone में समय रहते कर लेना चाहिए Software Update? जानें क्यों बनाता है फोन को फास्ट और सिक्योर
स्मार्टफोन अक्सर सॉफ्टवेयर अपडेट या ऐप्लीकेशन अपडेट के नॉटिफिकेशन दिखाता है. बहुत बार आप ध्यान देते हैं और कई बार इग्नोर कर जाते हैं ये सोचकर कि इससे क्या फायदा होने वाला है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. सॉफ्टवेयर अपडेट आपके फोन के लिए काफी जरूरी होते हैं, जानें क्या हैं इसके फायदे.
आज के समय में स्मार्टफोन काफी बेहतर होते जा रहे हैं. यह सब कुछ नई टेक्नोलॉजी के चलते हो रहा है. आपने देखा होगा कि अक्सर स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट से संबंधित नोटिफिकेशन भेजती रहती हैं. कई बार हम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेते हैं और कई बार इग्नोर ही करते रहते हैं क्योंकि ये अपडेट काफी समय लेते हैं और डाटा की खपत भी बहुत ज्यादा होती है. अगर आपने भी ऐसी गलती की है तो उसे तुरंत ठीक करें. यहां जानें कि स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट करना क्यों जरूरी होता है?
सॉफ्टवेयर अपडेट
हर बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी होता है, सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर बग फिक्स, सिक्योरिटी पैच और नए फीचर्स शामिल होते हैं. ये अपडेट आपके फोन को सुरक्षित, सही परफॉर्मेंस बनाए रखने में मदद करता है. सॉफ्टवेयर अपडेट के फायदे:
1. बेहतर सिक्योरिटी
आज के समय में साइबर सिक्योरिटी बहुत ज्यादा अहम हो गई है. कंपनियां स्मार्टफोन और ईमेल आईडी को साइबर क्रिमिनल्स से बचाने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट में सिक्योरिटी अपडेट पर ज्यादा ध्यान देती हैं. सिक्योरिटी को मजबूत करते हुए ऐप के ऑपरेटिंग सिस्टम में सुधार किया जाता है.
2. ऑपरेटिंग सिस्टम की स्पीड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सॉफ्टवेयर अपडेट से एक फायदा यह भी होता है कि ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लीकेशन तेज हो जाता है. इससे यूजर्स कम टाइम में बहुत सरलता से काम कर पाते हैं. इतना ही नहीं, सॉफ्टवेयर को नए हार्डवेयर और ऑपरेटिंग के अनुकूल किया जा सकता है,इससे फायदा यह होता है कि अगर भविष्य में सिस्टम के हार्डवेयर या फोन में किसी भी तरह का चेंज होगा तो भी सॉफ्टवेयर रन कर सकेगा.
3. यूआइ यानि यूजर इंटरफेस बेहतर होता है
सॉफ्टवेयर निर्माता समय-समय पर अपडेट देते हैं इससे कंपनियों की कोशिश रहती है कि यूजर इंटरफेस और बेहतर बनाया जा सकें. यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम या एप के इस्तेमाल के दौरान जहां परेशानी आ रही होती है उसे दूर करके आसान बनाने की ओर सॉफ्टवेयर कंपनी निर्माता का ध्यान रहता है.
फ़ोन अपडेट करने के नुकसान
1. अपडेट करने से फ़ोन का इंटरफ़ेस अपडेट हो सकता है तो आपको नए इंटरफ़ेस को यूज़ करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. हो सकता यही मोबाइल के कुछ फंशन चेंज हो जाये.
2. जब आप फोन को अपडेट करते हो तो उसके बाद काफी सारे मोबाइल एप्स आपके फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं जिनको आप यूज नहीं करते हो तो यह आपके लिए एक अच्छा अनुभव नहीं हो सकता है लेकिन आप इन एप्स को हटा सकते हो लेकिन कुछ Apps ऐसे होते हैं जिन्हें आप नहीं हटा सकते हो.
06:26 PM IST