Whatsapp पोस्ट देख आंसू नहीं रोक पाए आनंद महिंद्रा, Twitter पर शेयर किया 'दर्द'
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके यहां 7 मिलियन से ज्यादा फोलोअर भी हैं. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर पर ज्यादातर फनी और इंस्पिरेशनल वीडियो शेयर करते हैं.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की पहचान एक बिजनेस टॉयकून की है. लेकिन, पिछले कई वर्षों में लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा फोलो किया है. यही वजह है कि जब भी कोई छोटी-बड़ी बात आनंद महिंद्रा ट्विटर पर शेयर करते हैं, वो सुर्खियों में आती है. आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके यहां 7 मिलियन से ज्यादा फोलोअर भी हैं. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर पर ज्यादातर फनी और इंस्पिरेशनल वीडियो शेयर करते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जो उन्हें वॉट्सऐप पर मिला था. इस वीडियो को देख बिजनेस टायकून अपने आंसू नहीं रोक पाए. ऐसा उन्होंने खुद ट्विटर पर लिखा है.
बच्ची का वीडियो किया शेयर
आनंद महिंद्रा ने इस बार एक रशियन बच्ची का वीडियो शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्ची का नाम वैसिलीना नॉटजेन है. इस बच्ची के जन्म से ही हाथ नहीं हैं. लेकिन, फिर भी वो बिना किसी सहारे अपने पैरों से खाना खाती है. यह वास्तव में दिल पसीज देने वाला वीडियो है. यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर आनंद महिंद्रा भी भावुक हो उठे.
ये था आनंद महिंद्रा का पोस्ट
आनंद महिंद्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- “हाल ही में मैंने अपने पोते को देखा, उसके बाद जब मैंने इस वॉट्सऐप पोस्ट को देखा तो अपने आंसू नहीं रोक पाया. जीवन में जो भी खामियां और चुनौतियां हैं, वह एक उपहार हैं. इसका अधिकतम लाभ उठाना हम पर निर्भर करता है. इस तरह की तस्वीरें मुझे अपने अप्रचलित आशावाद को बनाए रखने में मदद करती हैं.'
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 साल की बच्ची किस तरह अपने पैरों से चम्मच को मुंह में डालने की कोशिश करती है. एक बार असफल होने पर वह फिर कोशिश करती है और इस बार वह सफल रहती है.
5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
आनंद महिंद्रा के शेयर करने के बाद इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिर्फ आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिले हैं. वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर्स भी आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे हैं.
कुछ कमेंट सेक्शन में ही इसी तरह के दूसरे वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने बच्ची की इस कोशिश की सराहना की और उसे आशीर्वाद भी दिया.