Whatsapp iOs Update: वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. इस फीचर के तहत ग्रुप चैट पर अब इवेंट क्रिएट कर सकेंगे. साथ ही आपको इवेंट का रिमाइंडर भी मिलेगा. अब वॉट्सऐप इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर सकता है. ऐप स्टोर पर हाल ही में iOS 24.15.79 अपडेट जारी किया गया है. इसमें इस नए फीचर की जानकारी सामने आई है.    

Whatsapp iOs Update: रेगुलर ग्रुप चैट में क्रिएट कर सकते हैं इवेंट, जानिए कैसे काम करेगा फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक इस फीचर को रोल आउट करने के बाद आप रेगुलर ग्रुप चैट में भी इवेंट क्रिएट कर सकते हैं. आपको इवेंट का नाम, उसकी डीटेल, तारीख और लोकेशन दर्ज करना होगा. इसके अलावा आपको वॉइस और वीडियो कॉल ऑप्शन चुनना होगा. एक बार इवेंट शुरू हो जाएगा, तो जिन ग्रुप मेंबर्स ने इनवाइट को स्वीकार किया है उन्हें नोटिफिकेशन मिलेगा. वॉट्सऐप के मुताबिक ये End to End encrypted होगा. 

Whatsapp iOs Update: ऐप स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप पर चेक कर सकते हैं अपडेट 

वॉट्सऐप ने कहा है कि इस फीचर को ऑडियंस के लिए रोलआउट किया जाएगा. साथ ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यदि आपके पास ये फीचर नहीं है, आने वाले वक्त में इसे अपडेट कर सकते हैं. आप ऐप स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप पर इस फीचर के अपडेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आप वक्त-वक्त पर अपने वॉट्सऐप को अपडेट भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने इस फीचर को कम्युनिटी में शुरू किया था. 

वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. ऐसा ही एक फीचर यूजर्स को उनके वॉइस मैसेज को डिवाइस पर ही ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देगा. इसके अलावा वॉट्सऐप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर दिया है. इसके बाद मेटा AI से अपने सवालों के जवाब लिखकर नहीं बल्कि वॉइस नोट के जरिए पूछ सकते हैं. वहीं, मैसेजिंग ऐप लाइव ट्रांसलेशन फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए किसी भी भाषा में लाइव ट्रांसलेशन हो सकता है.