WhatsApp Update for Business Users: WhatsApp अपने Business यूजर्स के लिए लगातार नए-नए अपडेट्स ला रहा है. इससे बिजनेस यूजर्स का एक्सपीरियंस और शानदार हो सकता है. इस नए अपडेट का नाम है 'Author Name'. फिलहाल इस अपडेट को लेकर टेस्टिंग चल रही है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही WhatsApp Group के मैसेज Info फीचर में एक नया सेक्शन जोड़ा जाएगा, जो बिजनेस यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

मल्टी-डिवाइस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा नया टूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया टूल रिलीज किया है, जिसका नाम 'Author Name है. यह नया टूल Android, iOS और Desktop बीटा यूजर्स के लिए खास लाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का नया टूल मल्टी-डिवाइस फीचर (Multi Device Feature) एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इम्प्रूव करेगा. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Author Name टूल कैसे काम करेगा

  • अब-तक आपको WhatsApp Info में Read और Delivered की डीटेल मिलती है.
  • स्क्रीनशॉर्ट में देखें Read और Delivered के साथ नया Author Name टूल मिलेगा.
  • यह टूल यूजर्स को मैसेज भेजने वाले डिवाइस के नाम की जानकारी देगा.

यह फीचर उस स्थिति में काम आता है, जब एक ही अकाउंट मल्टी-डिवाइस फीचर के तहत अन्य डिवाइस में ओपन होता है. ऐसे में अलग-अलग यूजर्स द्वारा एक बिजनेस अकाउंट चलाने पर यह साफ रहेगा कि कौन-सा मैसेज किस सिस्टम से भेजा गया है.

फिलहाल, इस नए टूल से जुड़ी केवल यही जानकारी सामने आई है. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इससे जुड़ी और भी जानकारी सार्वजनिक कर दे.

WhatsApp business में इन फीचर्स का भी है बेसब्री से इंतजार

WhatsApp business अकाउंट यूजर्स के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी कई नए फीचर्स लेकर आने वाली हैं. कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो भी लगा सकेंगे. इसके अलावा, व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स को चैट में ऑर्डर शॉर्टकट का भी नया फीचर अपकमिंग अपडेट्स के साथ मिलेगा.