Whatsapp Upcoming Features: WhatsApp यूजर्स के लिए इन दिनों नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है, जिसके बाद से यूजर्स का इस एप्लीकेशन के लिए इंट्रस्ट काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वॉट्सऐप ने जॉइनेबल कॉल (Joinable Call) फीचर को ग्रुप चैट्स में जोड़ा है. इस फीचर को कंपनी ने पहली बार जुलाई महीने में पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं. लेटेस्ट फीचर आने के बाद यूजर्स WhatsApp Group कॉल में दोबोरा ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर जुड़ सकेंगे. इसके लिए किसी Group Chat Window से सीधे कॉल जॉइन करने का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी की तरफ  मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉल नोटिफिकेशन में पार्टिसिपेंट्स के बजाय ग्रुप का नाम डिस्प्ले होगा. साथ ही ऑनगोइंग कॉल (Ongoing Call) चैट लिस्ट में नजर आएगी.

WhatsApp कॉलिंग फीचर देगा बेहतर एक्सपीरियंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें यूजर्स जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, उन्हें पता चल जाएगा कि किस ग्रुप में लाइव कॉल चल रही है. WhatsApp की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम आपके ग्रुप के साथ जुड़ने को और भी आसान बना रहे हैं. आप चल रही कॉल को किसी भी वक्त, बिना किसी दिक्कत के चैट व्यू से सीधे एक क्लिक में जॉइन कर सकते हैं.’ WhatsApp ने बताया, ‘क्योंकि Group Call की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है, जॉइनेबल कॉल्स फीचर के जुड़ने से WhatsApp यूजर्स को अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने का एक नया तरीका मिल जाएगा.’

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Chatback Encryption के फीचर आने के प्लानिंग

इसके हटकर ऐप ने बताया कि कॉल अब हल्की और अलग रिंगटोन के साथ आएगा, जिससे ये आपको मैसेज भेजने और रिसीव करने जैसा लगेगा. Facebook अधिकृत कंपनी कई सारे नए फीचर रोलआउट कर रही है. पिछले कुछ महीनों में WhatsApp ने कई फीचर्स जोड़े हैं. हाल में ही WhatsApp ने चैट हिस्ट्री को एन्क्रिप्ट करने के फीचर का ऐलान किया है. (WhatsApp New Feature) इस फीचर की मदद से आई-क्लाउड और गूगल ड्राइव पर Chat History Backup स्टोर करने वाले यूजर्स अपने डेटा को एन्क्रिप्ट कर सकेंगे.

हालांकि, WhatsApp पर आपको एन्क्रिप्टेड चैट मिलती है, लेकिन इसका बिलकुल भी यह मतलब नहीं निकलता कि क्लाउड सर्विस में स्टोर किए गए चैटबैक भी एन्क्रिप्टेड होंगे. क्लाउड एन्क्रिप्टेड फीचर की मदद से कंपनी एक मुख्य लूपहोल को बंद कर सकेगी, जिसकी मदद से लोगों के प्राइवेट मैसेज तक पहुंचा जा सकता है. WhatsApp की मानें तो यह फीचर उन सभी मार्केट में मिलेगा, जहां यह ऐप काम करता है.