WhatsApp पर चैट का बदल जाएगा तरीका, किसी भी भाषा में भेजें मैसेज, होगा लाइव ट्रांसलेशन
WhatsApp Live Translation Feature: वॉट्सऐप पर जल्द ही चैट करने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. आप किसी भी भाषा में बात करें, लाइव ट्रांसलेशन के जरिए ट्रांसलेट किया जाएगा. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp Live Translation Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट्स लेकर आता है. वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए आप अब किसी भी भाषा में चैट करें, वॉट्सऐप इसका लाइव ट्रांसलेशन करेगा. इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है. अभी ये बीटा टेस्टर्स के लिए तैयार नहीं है. ये गूगल की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा.
WhatsApp Live Translation Feature: हिंदी, अंग्रेजी के अलावा इन भाषाओं में काम करेगा नया ट्रांसलेशन फीचर
WaBetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए 2.24.15.9. वर्जन पर रोल आउट कर रहा है. इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी से भी उनकी भाषा में बात कर सकते हैं. ट्रांसलेशन के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा बल्कि डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जा सकता है. लीक्स के मुताबिक फिलहाल इसे कुछ ही भाषाएं हिंदी,अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा में काम करेगा. आगे चलकर दूसरी भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
WhatsApp Live Translation Feature: कैसे काम करेगा ये नया फीचर
Wabetainfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके सामने- Read your message in your preferred language ऑप्शन आएगा. आपको इसमें Translate all new messages in this thread को ऑन करना होगा. इसके बाद आपके सामने अरबी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी भाषा का ऑप्शन आएगा. आप अपनी मनपंसद की भाषा को सिलेक्ट कर सकते हैं. आप एक साथ मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे.
WhatsApp Updates: Context Cards फीचर्स पर भी चल रहा है काम
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
वॉट्सऐप कई फीचर पर काम कर रहा है. Context Cards फीचर के जरिए आप अनजान चैट इनवाइट और फर्जी ग्रुप में जुड़ने से बच जाएंगे. Context Card फीचर किसी भी ग्रुप की डीटेल जानकारी देगा, जिसका इनवाइट आपको अचानक से मिला है. इसके अलावा वॉट्सऐप नए फीचर के तहत आप वॉइस नोट के अलावा वीडियो नोट भी बना सकते हैं. इससे आप शॉर्ट वीडियो बनाकर भेज सकते हैं. इसके अलावा चैनल में अब आप मैसेज के अलावा GIF भी भेज सकते हैं.
03:27 PM IST