WhatsApp Status: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है. वॉट्सऐप का सबसे खास अपडेट Status यूजर्स के लिए काफी इंटरेस्टिंग है, जिसे और खास बनाने के लिए कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स WhatsApp Status को फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कर सकेंगे. इसके बाद यूजर्स अपनी वॉट्सऐप स्टोरीज को डायरेक्ट इंस्टाग्राम-फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करने के बाद यूजर्स अपने स्टेटस को WhatsApp के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे. यानी अगर आप WhatsApp का स्टेटस केवल Facebook पर शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए भी टॉगल मिलेगा. WABetainfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आप इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्क्रीनशॉट में जहां स्टेटस प्राइवेसी (Status Privacy) का ऑप्शन रहता है. वहीं नीचे शेयर माय स्टेटस अपडेट्स (Share My Status Updates) का ऑप्शन भी नजर आएगा. जहां पहले नंबर पर Facebook है और दूसरे नंबर पर है Instagram. यहां पर आप अपनी ID लॉग इन करेंगे तो ये इसीली एक्सेस हो जाएगा. इसके बाद अगर आप फेसबुक पर क्लिक करेंगे तो वो फेसबुक स्टोरी पर शेयर हो जाएंगे, वहीं इंस्टाग्राम चुनेंगे तो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर हो जाएंगे. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट फेज में है, जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

WhatsApp पर Documents के रूप में शेयर कर सकेंगे फोटो-वीडियो

जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स Documents के रूप में ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो-वीडियो शेयर कर पाएंगे. यानी नए फीचर की मदद से अब WhatsApp के जरिए फोटो और वीडियो को उसकी ओरिजनल क्वालिटी में शेयर कर पाएंगे. 

कैसे करें यूज?

  • इस फीचर को यूज करने के लिए आपको चैट शेयर शीट ओपन करनी होगी. 
  • उसके बाद मैसेज बार के लेफ्ट साइड में दिए गए + आइकन पर क्लिक करें. 
  • फिर डॉक्यूमेंट सेक्शन को ओपन करें. 
  • अब यहां आपको फोटो या वीडियो चुनें का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
  • यहां से सिलेक्ट की गई फोटो और वीडियो को शेयर करने पर वे ओरिजनल क्वालिटी में शेयर होंगी.

हाल ही में आया नया फीचर (Secret Code)

WhatsApp ने हाल ही में नया Secret Code फीचर जारी किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को सीक्रेट कोड की मदद से हाइड कर सकते हैं. इसका एक्सेस केवल आपके पास होगा. यानी जब आप PIN एंटर करेंगे तभी ये पर्सनल चैट ओपन होगी. इसका PIN सिर्फ आप तक ही सीमित रहेगा. नया फीचर बड़े ही काम का फीचर है, जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में है.