प्रोफाइल फोटो में दिखेंगे आपके अवतार, Whatsapp में जल्द आने वाला है इंस्टाग्राम का ये तोड़ू फीचर
WhatsApp Avtaar Feature: वॉट्सऐप जल्द ही इंस्टाग्राम की तरह अवतार फीचर लाने वाला है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp Avtaar Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार खुद को अपग्रेड करता है. इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही अपने प्रोफाइल फोटोज पर नए अवतार लगा सकेंगे. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Whatsapp Android 2.24.17.10 बीटा वर्जन से इस अवतार अपडेट के बारे में पता चला है. लीक्स के मुताबिक फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
WhatsApp Avtaar Feature: ऐसे प्रोफाइल फोटो पर दिखाई देगा अवतार फीचर
वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि जब दूसरे यूजर्स चैट इन्फो स्क्रीन पर आपक प्रोफाइल फोटो को स्वाइप करेंगे, तब उन्हें आपका अवतार फीचर दिखाई देगा. अवतार फीचर यूजर्स को अपनी पहचान और पर्सनेलिटी को बेहतर ढंग से दिखाने का एक नया तरीका देगा. ये फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से ही मौजूद है और यूजस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है.
WhatsApp Avtaar Feature: यूजर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन, एडिट का भी मिलेगा ऑप्शन
Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप आने वाले वक्त में एक अलग अवतार अपडेट भी जारी करेगा. इससे यूजर्स अपने अवतार को बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकेंगे. एक बार अपडेट उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इसमें नए लुक में अपडेट करने के लिए कहा जाएगा. अपडेट करने के बाद अवतार अपने आप नए लुक में आ जाएगा. यूजर्स को अपनी पसंद के मुताबिक इसे एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा.
WhatsApp Avtaar Feature: वॉट्सऐप चैनल पर मिलेगा वेरिफिकेशन बैज
वॉट्सऐप ने इससे पहले बताया कि वो चैनलों और बिज़नेस अकाउंट्स के लिए हरे रंग के वेरिफिकेशन बैज को नीले टिक से बदलने की प्लानिंग कर रहा है. iPhone यूजर्स के लिए TestFlight बीटा प्रोग्राम के जरिए मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने ये नया अपडेट जारी किया है, जिसका वर्जन 24.16.10.72 है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.इस बदलाव का मकसद यूजर्स को WhatsApp पर असली अकाउंट्स को पहचानने में मदद करना है.