WhatsApp in Blue Color: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप आए दिन नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. (WhatsApp New Updates) हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप पर वेरिफिकेशन बैज को ग्रीन से ब्लू कलर में चेंज किया है. (WhatsApp Verification Badge in Blue Color) अब जल्द ही पूरा WhatsApp भी ग्रीन से ब्लू हो जाएगा, जैसे मेटा का फेसबुक और मैसेंजर प्लेटफॉर्म है. फिलहाल इसकी ऑफिशियल कन्फर्मेंशन नहीं आई है. आइए जानते हैं कैसा दिखने लगेगा Blue कलर का WhatsApp.

ब्लू कलर में दिखने लगेगा Verification Badge

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp ने अनाउंस कर बताया कि वो चैनलों और बिज़नेस अकाउंट्स के लिए हरे रंग के वेरिफिकेशन बैज को नीले टिक से बदलने की प्लानिंग कर रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Meta के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iPhone यूजर्स के लिए TestFlight बीटा प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसका वर्जन 24.16.10.72 है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

स्क्रीनशॉट में देखिए कैसा होगा वेरिफिकेशन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि नया ब्लू वेरिफिकेशन टिक कैसा दिखेगा. हाल ही में, WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ब्लू वेरिफिकेशन बैज की टेस्टिंग शुरू की थी. इस बदलाव के साथ, फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म पर वेरिफिकेशन बैज का रूप एक जैसा करने की प्लानिंग बना रही है.

क्यों होने जा रहा है बदलाव ?

इस बदलाव का मकसद यूजर्स को WhatsApp पर असली अकाउंट्स को पहचानने में मदद करना है और उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी अन्य Meta सर्विसेस पर मौजूद अकाउंट्स से मिलाना है. ये नए टिक यूजर्स को अलग-अलग सर्विसेस पर वेरिफाइड अकाउंट्स (Verified Accounts) को आसानी से पहचानने में मदद करेंगे और साथ ही ब्रांड की पहचान भी बढ़ाएंगे.

जून में हुई थी घोषणा

जून में मार्क जुकरबर्ग ने कुछ देशों के कुछ बिजनेस के लिए WhatsApp के लिए Meta Verified की घोषणा की थी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ यूजर्स जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं, अगर उन्होंने हाल के अपडेट इंस्टॉल किए हैं तो वे भी वेरिफाइड चैनल और बिजनेस के लिए नया ब्लू टिक देख सकते हैं.