WhatsApp Scam: इंटरनेशनल नंबर से बार-बार कर रहा है कोई कॉल? वॉट्सऐप ने कहा तुरंत कर दो रिपोर्ट और ब्लॉक
WhatsApp Scam: अगर आपको भी बार-बार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही है, तो साइबर दोस्त की बताई गई टिप्स को फॉलों करें.
WhatsApp Scam: WhatsApp पर इन दिनों काफी तेजी से फर्जी कॉल्स और मैसेज का सिलसिला चल रहा है. किसी को आधी रात में इंटरनेशनल नंबर (International Calls on WhatsApp) से कॉल आ रही हैं, तो किसी को दिन-दोपहरी. इसको लेकर काफी लोग शिकायत भी कर चुके हैं. इससे अलर्ट होने के लिए CyberDost ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोगों को सलाह दी है. साइबर दोस्त ने फर्जी इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
साइबर दोस्त ने दी सलाह
वॉट्सऐप पर इन दिनों काफी यूजर्स को इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही हैं. इन तरीकों को अपनाकर साइबर फ्रॉड लोगों से ठगी करने की कोशिश कर रहा है. अगर आपको भी बार-बार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही है, तो साइबर दोस्त की बताई गई टिप्स को फॉलों करें.
फर्जी कॉल्स को कर दें रिपोर्ट/ब्लॉक
साइबर दोस्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'कई वॉट्सऐप यूजर्स को अलग-अलग नंबरों से फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स आ रही है. यूजर्स इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक या रिपोर्ट कर दें. अगर आपके साथ कोई भी ऑनलाइन फाइनेशियल फ्रॉड हुआ है, तो तुरंत #cybercrime की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर दें या #Dial1930 पर डायल कर दें.
कैसे करें इंटरनेशनल नंबर की पहचान
आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि इंटरनेशनल नंबर की पहचान कैसे की जाए. बता दें, घरेलू कॉल की शुरुआत +91 से होती है. ये इंडिया का कंट्री कोड है. इसके अलावा किसी दूसरे नंबर से कॉल की शुरूआत होती है, तो समझ लीजिए कि वो इंटरनेशनल कॉल है. लोग ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें विदेश जैसे इथिपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) जैसे देश से कॉल आ रहे हैं.
इंटरनेशनल नंबर को ब्लॉक कैसे करें
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें.
- इसके बाद जिस इंटनेशनल नंबर से कॉल आई थी, उस पर टैप करें.
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट दिखाई देंगे. उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद Block का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके इंटरनेशन कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें