WhatsApp Features: WhatsApp अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई अपडेट करता है. वॉट्सऐप दो नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. पहले फीचर के जरिए आप सीधे सेल्फी खींचकर स्टिकर्स बना सकते हैं. वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. ब्लॉग पोस्ट में Camera effects, Selfie stickers, Share a sticker pack और Quicker reactions फीचर के बारे में बताया है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक चैटबॉट क्रिएट करने की सुविधा भी मिलेगी. 

WhatsApp Features: सेल्फी स्टिकर फीचर का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक सेल्फी स्टिकर्स फीचर के तहत अब आप सेल्फी लेकर सीधे उसे स्टिकर में बदल सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्टिकर ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करें. स्टिकर्स के साथ कैमरे का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही आपका कैमरा खुल जाएगा और आप सेल्फी स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप एंड्रॉइड और iOS दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं.  

WhatsApp Features:  AI चैट के लिए अलग टैब लाने की तैयारी

Whatsapp लीक से जुड़ी वेबसाइट WhatsApp Android 2.25.1.24 अपडेट से पता चला है कि वॉट्सऐप AI चैट के लिए एक अलग टैब लाने की तैयारी कर रहा है.  गूगल प्ले स्टोर पर आए वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉइड 2.25.1.26 अपडेट के मुताबिक अब आप जल्द ही अपना खुद का AI चैटबॉट बना सकेंगे! अभी आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाकर एक पर्सनल एरिया में अपना AI बना सकते हैं, पर वॉट्सऐप चाहता है कि ये सुविधा आपको सीधे ऐप में ही मिले.

WhatsApp Features: क्या करेगा AI चैट फीचर

WhatsApp पर्सनलाइज्ड AI फीचर के मुताबिक आप पहले से बने हुए AI  टेम्प्लेट या फिर मशहूर AI प्रोफाइल के उदाहरण भी देख सकेंगे.  आप जो भी जानकारी अपने AI के बारे में देंगे, वॉट्सऐप उसी के हिसाब से उसे आपके लिए तैयार करेगा. आप ये भी बता सकेंगे कि आपके AI का मुख्य काम क्या होगा, जैसे कि वो आपको वर्कआउट के लिए प्रेरित करे या फिर आपका शेड्यूल मैनेज करे. आप अपने AI को बता सकेंगे कि वो क्या करे, किस बारे में बात करे और वो दूसरों से अलग कैसे हो.