WhatsApp यूजर्स की टेंशन खत्म! आ गया अकाउंट अनलॉक से जुड़ा नया पावरफुल फीचर, जानिए कैसे काम करेगा
WhatsApp Passkey Feature: इस फीचर की हेल्प से यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं. अब आपको वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Passkey Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) नए-नए अपडेट लाता रहता है. कंपनी ने अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर एक नया प्राइवेसी फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसका नाम Passkey फीचर है. इसे खास एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं. इसे स्पेशियली सिक्योरिटी रीजन से लाया गया है. कैसे काम करता है आइए जानते हैं.
इस फीचर की हेल्प से यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं. अब आपको वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपका अकाउंट सेफ एंड सिक्योर रहेगा. बता दें, इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स के लिए Bottom Tab इंटरफेस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था. इस अपडेट के बाद यूजर्स को कम्यूनिटी, चैट, अपडेट और कॉल का टैब नीचे की तरफ दिखाई देगा, जो कि पहले टॉप पर देखने को मिलता था.
WhatsApp ने ट्वीट कर दी जानकारी
WhatsApp ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि Android यूजर्स अब पासकी फीचर के जरिए पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की मदद से अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं, आपको वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा. बता दें, WhatsApp से पहले गूगल (Google) और एप्पल (Apple) ने पासकी फीचर को रोलआउट किया था.
iOS यूजर्स को नहीं मिलेगा नया फीचर
WhatsApp ने ये क्लियर कर दिया है कि iOS यूजर्स को फिलहाल ये नया फीचर नहीं मिलेगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को iPhone यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
हाल ही में लॉन्च हुआ ये नया फीचर
WhatsApp ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन यूजर्स के लिए चैनल क्रिएट करने की सुविधा पेश की थी. इसकी मदद से यूजर्स WhatsApp पर चैनल बना सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और वह अपने आप को एक्सप्रेस कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को चैनल बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको क्रिएट बटन मिलेगा, जहां से आप चैनल क्रिएट कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें