WhatsApp पर आ रहा है मजेदार फीचर, बैकग्राउंड में भी सुन सकेंगे Voice Message- जानें कैसे करेगा काम
WhatsApp New voice messaging feature: वॉट्सऐप पर किसी के भी वॉयस मैसेज (Voice Message) को सुनने के लिए उसी की चैट पर बने रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
WhatsApp New voice messaging feature: वॉट्सएप (WhatsApp) अपने इंट्रस्टिंग फीचर वॉयस मैसेज (Voice Message) पर नए फीचर को ऐड करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. इसके बाद यूजर्स की कुछ दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. बता दें वॉट्सऐप पर किसी के भी वॉयस मैसेज को सुनने के लिए उसी की चैट पर बने रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नए फीचर के आने के बाद लोग एक चैट से दूसरी चैट पर स्विच करने के बाद भी वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे. यानी की वॉट्सऐप इस फीचर के जरिए यूजर्स को बैकग्राउंड में भी वॉयस मैसेज प्ले करने की परमीशन देगा. फिलहाल इस फीचर को वॉट्सऐप सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करेगा.
WABetaInfo ने दी जानकारी
बता दें इस बात की जानकारी वॉट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने दी दी है. एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.22.3.1 के लिए वॉट्सएप (WhatsApp) WhatsApp ऑडियो मैसेज के लिए मल्टी टास्किंग फीचर लेकर आ रहा है. हालांकि, ये सुविधा अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने फीचर का सुझाव देने के लिए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें आपको एक ऑडियो प्लेयर इंटरफ़ेस दिखाई देगा, जिसमें आपको चैट लिस्ट के टॉप पर वॉयस मैसेज को स्टॉप, दोबारा से शुरू करने से लेकर डिसमिस करने की परमीशन मिलेगी. ऑडियो की गति को दिखाने के लिए एक प्रोग्रेस बार भी है.
कब होगा लॉन्च?
ऐसी चर्चा है कि ये सुविधा यूजर्स को डिफ़ॉल्ट चैट स्क्रीन पर जाने पर वॉयस मैसेज को सुनना जारी रखने देती है. एंड्रॉइड के साथ, आईओएस यूजर्स को भी वही एक्सपीरियंस मिलता है, जैसा कि WABetaInfo ने पिछले साल अक्टूबर में ऐप्पल के प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति का सुझाव दिया था. वॉट्सएप बेहतर वॉयस मैसेजिंग कब लाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
04:36 PM IST