WhatsApp Metro Card Recharge: मेट्रो में ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं. अब यात्री वॉट्सऐप से ही अपने मेट्रो कार्ड को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये सेवा WhatsApp ने शुरू कर दी है. अब तक DMRC यात्री केवल WhatsApp के जरिए अपनी मेट्रो टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब WhatsApp के जरिए उन्हें मेट्रो कार्ड रिचार्ज (Metro Card Recharge) करने की भी सर्विस मिलने लगी है. इसके लिए यात्रियों को Delhi Metro का ऑफिशियल WhatsApp नंबर अपने फोन में सेव करना होगा. इसके बाद वह आसानी से घर बैठे-बैठे अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज.

Delhi Metro का कौन-सा नंबर करना होगा सेव?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp पर ही अगर मेट्रो यात्रियों को अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करना है तो वो आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Delhi Metro का ऑफिशियल WhatsApp नंबर अपने फोन में सेव करना होगा. ये चैटबॉट सर्विस नंबर है +91-9650855800. लोगों के लिए इस नंबर पर बात करना काफी आसान होगा, क्योंकि ये चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.

कैसे करें सर्विस का इस्तेमाल? 

सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को इस नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको English या हिंदी में से भाषा सेलेक्ट करनी होगी. मैंने English की. इसके बाद Buy Ticket, Smart Crad Top Up, Retrieve Ticket जैसे ऑप्शंस सेलेक्ट करने को कहा गया. Smart Crad Top Up पर क्लिक करते ही ऑप्शन आएगा Click below to Top Up your Smart Card. ये आपको दूसरे पेज पर Redirect कर देगा. 

DMRC के इस पेज पर आपको अपने Metro Card से जुड़ी Details वहां पर डालनी होंगी. जैसे की

  • कार्ड नंबर (Card Number)
  • अमाउंट (Amount)
  • पेमेंट डीटेल्स (Payment Details)

WhatsApp की ये सर्विस Android, iOS दोनों स्मार्टफोन्स पर काम करेगी. ये सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम, रैपिड मेट्रो सभी के लिए है. पिछले साल WhatsApp ने दिल्ली मेट्रो के लिए वॉट्सऐप पर QR टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया था जो कि काफी हिट रहा.