WhatsApp new Photo feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को सुधारने के लिए कई धांसू फीचर लेकर आता है. इसी कड़ी में वॉट्सऐप एक नया अपडेट कर रहा है. इस अपडेट के बाद फोटो शेयरिंग का आपका एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा. ये फीचर WhatsApp बीटा एंड्रॉइड 2.24.16.5 अपडेट पर उपलब्ध होगा. इससे आपको पुरानी फोटो शेयर ढूंढने या फि नई फोटोज और वीडियोज को ढूंढने में समय बर्बाद नहीं करना होगा.    

WhatsApp new feature: एल्बम पिकर फीचर की हो रही है टेस्टिंग, तेजी से स्विच कर सकेंगे एल्बम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप नए एल्बम पिकर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक एल्बम से दूसरे एल्बम में तेजी से स्विच कर सकेंगे. अभी तक वॉट्सऐप में एक अलग गैलरी टैब के जरिए खास एल्बम ओपन करने के सुविधा थी. अब वॉट्सऐप ने टैब हटाकर एल्बम टाइटल व्यू में ही एक सिलेक्टर को जोड़ दिया है. एल्बम पिकर फीचर से वॉट्सऐप इंटरफेस को मॉर्डन बनाया गया है. ऐसे में ये फीचर यूजर को ज्यादा सहज अनुभव देता है.   

WhatsApp new feature: बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा नया फीचर, नेविगेशन होगा आसान

नए सिलेक्टर में एल्बम की एक समरी दी जाएगी. इससे पूरी स्क्रीन पर गैलरी टैब के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचा जा सकता है. एल्बम टाइटल पर टैप करने दिखने वाली मिनिमलिस्ट विंडो, गैलरी शीट को एक अच्छा लुक देते हुए नेविगेशन को आसान बनाती है. यह विंडो हर एल्बम में मोजूद आइटम की संख्या भी दर्शाती है. गौरतलब है कि एल्बम पिकर फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध होगा, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सऐप बीटा के नए अपडेट को इंस्टॉल किया है. आने वाले दिनों में अधिक यूजर्स को रोलआउट किया जाएगा.

 

वॉट्सऐप इससे पहले एक अन्य फोटो शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है. एंड्रॉइड 2.23.20.20 अपडेट से इस फीचर का पता लगा है. इसमें अब आप इमेज में व्यूइंग स्क्रीन को देखकर भी रिप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप मेटा AI के जरिए जल्द ही अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं.