Whatsapp ने जोड़ा यूजर्स के लिए नया फीचर, अब चैटिंग होगी और मजेदार
वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने फीर्चस के लिए मशहूर है. ये भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसलिए प्लेटफॉर्म को और आकर्षक और दिलचस्प बनाए रखने के लिए कंपनी नए फीचर्स जोड़ती रहती है.
वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने फीर्चस के लिए मशहूर है. ये भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसलिए प्लेटफॉर्म को और आकर्षक और दिलचस्प बनाए रखने के लिए कंपनी नए फीचर्स जोड़ती रहती है.
वॉट्सऐप आपके बोरिंग चैट्स को और मसाला देने के कई नए तरीके अपनाता रहा है. वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज, वीडियो और इमेज भेजने की फैसेलिटी के साथ ही एक इंटरेस्टिंग फीचर GIF दिया गया है.
क्या आप जानते है कि इस फीचर से आप ऐप में किसी भी वीडियो का GIF बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करता है वॉट्सऐप के नया और खास फीचर.
वॉट्सऐप दोनों iOS और एंड्रॉयड पर आपको GIFs बनाना और शेयर करने की फैसेलिटी देता है. यहां तक GIF बहुत इंटरेस्टिंग और मजेदार फीर्चस है, जो काफी पॉपुलर भी हो रहा है. Emoji और स्टीकर से तुलना करें तो ये फीचर काफी मजेदार है. GIF बनाना आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
कैसे बनाएं GIF
- वॉट्सऐप खोलें.
- चैट बॉक्स के अंदर दिए गए अटैचमेंट आइकन पर टैप करें.
- उस वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसे आप GIF बनाना चाहते हैं.
- डिफ़ॉल्ट रूप से वॉट्सऐप आपको वीडियो को ट्रिम करने के ऑप्शन के साथ वीडियो का प्रिव्यू दिखाता है.
- GIF पढ़ने वाले बॉक्स पर टैप करें.
- वॉट्सऐप खुद ही आपके वीडियो को GIF में बदल देगा.
GIF भेजने का क्या है तरीका
- वॉट्सऐप में एक नया मैसेज शुरू करें.
- चैट बॉक्स में दिए गए इमोजी आइकन पर टैप करें.
- सबसे नीचे GIF बटन पर टैप करें.
- आपको जो GIF भेजना है उसे सेलेक्ट करें और सेंड बटन पर टैप करें. आप चाहें तो इसमें कैप्शन भी जोड़ सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी हेल्पफूल होगा. आपकी परमिशन के बिना कोई आपके मैसेज न पढ़े इसके लिए वॉट्सऐप ने खास इंतजाम किया है. android यूजर्स के लिए 'फ़िंगरप्रिंट आईडी', iOS यूजर्स Touch ID और Face ID वाले मैसेज को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.