WhatsApp New Feature, Voice Note Transcribe: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए और महत्वपूर्ण फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनके वॉइस मैसेज को डिवाइस पर ही ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देगा. यह नया फीचर सबसे पहले वॉट्सऐप के आईफोन बीटा अपडेट में देखा गया था, लेकिन कई संकेत मिल रहे हैं कि यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन में भी आ सकता है.यह नया फीचर विशेष रूप से उन परिस्थितियों में उपयोगी हो सकता है जहां वॉइस रिकॉर्डिंग को प्ले करना मुश्किल हो.

WhatsApp New Feature,: डाउनलोड करना होगा नया ऐप, एडवांस्ड स्पीच रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर होगा आधारित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्ऐसपर से जुड़ी लीक्स  की वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को अपने वॉइस नोट्स को ट्रांसक्राइब करने के लिए 150MB का नया ऐप डेटा डाउनलोड करना होगा. बताया जा रहा है कि यह नया फीचर एडवांस्ड स्पीच रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो यूजर्स के डिवाइस पर ही काम करेगा और इस दौरान एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बनाए रखेगा. अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स इस नए फीचर का उपयोग करके अपने वॉइस मैसेज को पढ़ सकेंगे. 

WhatsApp New Feature: हिंदी, स्पेनिश समेत इन पांच भाषाओं का मिलेगा ऑप्शन 

WABetainfo की एक और रिपोर्ट, जो वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.13.8 पर आधारित है, बताती है कि मैसेंजिंग ऐप इस फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. इसमें यूजर्स को वॉइस ट्रांसक्रिप्ट्स के लिए भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, अभी के लिए पांच भाषाएं उपलब्ध हैं: हिंदी, अंग्रेजी, रूसी, पुर्तगाली (ब्राजील) और स्पेनिश. भाषा सिलेक्ट करने के बाद, यूजर्स को ट्रांसक्रिप्शन प्रोसेस ने के लिए अतिरिक्त डेटा पैकेज डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने एक नया अपडेट की भी  घोषणा की है, जो कम या खराब नेटवर्क क्षेत्रों में भी ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी को सुधारने का दावा करता है. प्लेटफार्म ने हाल ही में MLow कोडेक लॉन्च किया है, जो कॉल की विश्वसनीयता को बढ़ाता है, विशेष रूप से मोबाइल फोन पर किए गए कॉल्स में शोर और इको कैंसिलेशन को सुधारता है.