WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाती रहती है. वॉट्सऐप ये नए अपडेट्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को और आकर्षित बनाने के लिए लाती है. इसी सिलसिले में वॉट्सऐप ने एक और नए फीचर्स लाने की ओर इशारा किया है. मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) अब नया स्टेटस लेकर आने वाला है. इस नए अपडेट के तहत वॉट्सऐप चैट के जरिए ही स्टेटस को देखा जा सकता है. ये एक तरह से फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instgram) की स्टोरीज की तरह काम करेगा. 

नए अपडेट का बीटा वर्जन जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetaInfo के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, बीटा वर्जन 22.18.0.70 के जरिए वॉट्सऐप चैट पर ही डायरेक्टली स्टेटस को देखा जा सकेगा. ये अपडेट कुछ निश्चित बीटा वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए ये अपडेट अभी सभी लोगों को नहीं दिखाई देगा. 

इस फीचर का इस्तेमाल करके, जो कि थोड़ा थोड़ा स्टोरीज वाले फीचर्स से मिलता जुलता होगा यूजर्स फोटो और वीडियोज अपने स्टेटस पर डाल सकते हैं और ये फोटो और वीडियो 24 घंटे बाद अपने आप डिसअपीयर हो जाएंगे. 

हाल ही में 3 स्टेटस किए जारी

मेटा (Meta) के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में तीन नई प्राइवेसी फीचर को लाने की घोषण की, जिससे यूजर्स को अपनी चैटिंग पर अधिक कंट्रोल और मैसेज भेजते समय अधिक प्रोटेक्शन मिलेगी. WhatsApp पर स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर उन फीचर्स में से एक है, जो iOS के लिए बेटा पर डेवलपमेंट के लिए है. इस फीचर में यूजर्स व्यू वंस (View Once) के तहत भेजे गए इमेज का स्क्रीनशॉट लेना संभव नहीं है.

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लाया नया फीचर

हाल ही में वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए एक आरायमदायक फीचर लॉन्च किया. व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप (WhatsApp Desktop app) यूजर्स के लिए नेटिव ऐप लॉन्च की है. अगर उनके पास आस-पास फोन नहीं है, तो उन्हें बार-बार अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp को लिंक नहीं करना पड़ेगा. (Windows native app) यूजर्स नए अपडेट के तहत चैट के साथ-साथ कॉल्स भी अटैंड कर सकेंगे.