Whatsapp File Sharing Feature: वॉट्सऐप पर फाइल शेयरिंग के लिए सबसे पहली जरूरत है इंटरनेट. हालांकि, कई बार धीमी कनेक्टिविटी के कारण आप फाइल शेयर नहीं कर पाते हैं. वॉट्सऐप अब जल्द ही इस दिक्कत का हल निकलाने जा रहा है. टेस्ट फ्लाइट ऐप पर वॉट्सऐप बीटा अपडेट  iOS 24.15.10.70 की जानकारी से पता चला है कि मैसेजिंग ऐप ऐसे फीचर पर कम कर रही है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के ही फोटोज, वीडियोज या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं. आपका काम केवल एक कोड को स्कैन करके हो जाएगा.  

Whatsapp File Sharing Feature: iOS डिवाइस के लिए QR कोड को करना होगा स्कैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक iOS डिवाइस में फाइल भेजने के लिए आपको QR कोड स्कैन करना होगा. हालांकि, एंड्रॉइड में डिवाइस आपस में खुद ब खुद डिटेक्ट हो जाएंगे. ये एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर काम करेगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि सिर्फ वही लोग फाइल देख सकें जिन्हें आप भेजना चाहते हैं. लीक्स के मुताबिक फिलहाल ये केवल टेस्टिंग स्टेज में है, जिसमें काफी बदलाव किया जा सकते हैं. इसके डिजाइन और फंक्शनेलिटी पर काम चल रहा है.  

Whatsapp File Sharing Feature: प्राइवेसी का रखा गया है खास ख्याल

Wabetainfo के मुताबिक बिना इंटरनेट कनेक्शन वॉट्सऐप फाइल ट्रांसफर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. ये खासकर उन जगहों पर हाई रेजोल्यूशन फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स भेजने में मददगार साबित हो सकता है जहां केवल सीमित नेटवर्क कवरेज के कारण लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ये दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और आईफोन में अलग-अलग ठंग से काम करेगा. साथ ही आपकी प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा जाएगा. 

Whatsapp File Sharing Feature: ट्रांसलेशन फीचर और नए इंटरफेस पर चल रहा है काम

वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें ट्रांसलेशन फीचर भी शामिल है,जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा में चैट कर सकते हैं, वॉट्सऐप इसका लाइव ट्रांसलेशन करेगा. फिलहाल ये अरबी, स्पैनिश, हिंदी, पुर्तगाली (ब्राजील) और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी. आने वाले वक्त में इसे दूसरी भाषाओं में भी अपडेट किया जाएगा. साथ ही वॉट्सऐप स्टेट्स के नए इंटरफेस पर भी काम चल रहा है.