Track your Menstrual Cycle on WhatsApp Check New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई एडवांस फीचर लेकर आ रहा है. इनकी मदद से यूजर्स के कई सारे काम व्हाट्सऐप पर ही पूरी हो जाते हैं. चाहे फिर वो वॉयस कॉलिंग हो, वीडियो कॉलिंग हो या फिर पेमेंट फीचर ही क्यों न हो. हाल ही में वॉट्सएप पर एक और नया फीचर लेकर आया है, जिससे महिलाओं की एक बड़ी चिंता सुलझ गई है. ये फीचर खास महिलाओं के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया. आइए जानते हैं कि कैसे करेगा काम.

WhatsApp पर महिलाओं के लिए आया खास फीचर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वॉट्सएप (WhatsApp) ने महिलाओं के हाइजीन ब्रांड सिरोना (Sirona) के साथ टाई-अप किया है. इसका मतलब ये  कि अब देश की महिलाएं अपने पीरियड्स को व्हाट्सऐप पर ही ट्रैक कर सकती है. उन्होंने किसी भी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अब महिलाएं अपनी मेन्स्ट्रुअल साइकिल को वॉट्सएप पर ट्रैक कर सकेंगी (Track Menstrual Cycle). 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Sirona ने किया ऐलान 

सिरोना (Sirona) ने अपनी प्रेस रिलीज में यह बताया है कि वॉट्सएप से पीरियड साइकिल को ट्रैक करने के फीचर के, महिलाओं की दृष्टि से तीन उद्देश्य हैं, एक तो पीरियड्स को ट्रैक करना, दूसरा कन्सीव करना और आखिरी एम प्रेगनेंसी से बचना है. एआई (AI) और इन्ट्यूटिव तकनीक (Intuitive Technology) की मदद से तैयार किया गया ये फीचर महिलाओं के लिए काफी काम का साबित हो सकता है.

इस फीचर को कैसे करें इस्तेमाल 

अब आइए जानते हैं कि इस फीचर को महिलायें वॉट्सएप पर कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं. WhatsApp Business प्लेटफॉर्म पर तैयार किए इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर '9718866644' नंबर को सेव करना होगा. आपको बता दें कि ये सिरोना (Sirona) के वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट का नंबर है. अब आपको इस नंबर पर 'Hi' मैसेज करना होगा. 

इसके बाद आपके पास कई ऑप्शन्स आएंगे. अब आपको चैट बॉक्स में 'पीरियड ट्रैकर' लिखना होगा जिसके बाद आपको अपने पीरियड्स की डिटेल्स एंटर करनी होंगी. इसके बाद आपको आपकी फर्टाइल विंडो, अगले और आखिरी पीरियड की डेट और आपकी मेन्सट्रुअल साइकिल की लेंथ, सबके बारे में पता चल जाएगा.