WhatsApp में आया ये लेटेस्ट अपडेट, दूर होगी ये परेशानी, आपके लिए जानना है जरूरी
WhatsApp : पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप कॉलिंग वेटिंग फीचर को सपोर्ट करने के लिए इन्टरनेट प्रोटोकॉल सेवा प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है.
दुनिया की सबसे सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का लेटेस्ट अपडेट आया है. व्हाट्सऐप ने नया बीटा (WhatsApp new beta) जारी किया है जिसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. लेटेस्ट अपडेट में एक खतरनाक बग को भी फिक्स करने का सॉल्यूशन है जो कई एंड्रॉयड फोन में पिछले वर्जन वाले व्हाट्सऐप को क्रैश कर देता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप को अपडेट करने वाली एक फैन वेबसाइट WABetaInfo का कहना है कि व्हाट्सऐप वर्जन 2.19.335 में खामियों को ठीक किया गया है. साथ ही चुनिंदा इमोजीस के लिए नए स्किन टोन जैसे दूसरे बदलाव भी किए गए हैं.
खबर के मुताबिक, यह 2.19.366 बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर उपलब्ध है (यदि आप इसे अभी तक नहीं देखते हैं, तो कृपया 30 मिनट प्रतीक्षा करें और यह डाउनलोड होने के लिए तैयार हो जाएगा) जो क्रैश समस्या और दूसरे सभी बग्स को ठीक करता है," WABetaInfo शुक्रवार को अपनी वेबसाइट के एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है.
व्हाट्सऐप ने 6 इमोजीस (Emojis) के लिए नई स्कीन को शामिल किया है. पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप कॉलिंग वेटिंग फीचर को सपोर्ट करने के लिए इन्टरनेट प्रोटोकॉल सेवा प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले, जब आप पहले से ही फोन पर होते थे और आपको इस दौरान कोई व्यक्ति व्हाट्सऐप पर कॉल करने की कोशिश करेगा, वह रिंग को सुन सकेगा, लेकिन कोई भी जवाब नहीं देगा. फिर वह कॉल डिसकनेक्टेड हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉल वेटिंग व्हाट्सऐप के v2.19.352 स्टेबल (APK Mirror) और इससे ऊपर के वर्जन और व्हाट्सएप बिजनेस के v2.19.128 (एपीके मिरर) में उपलब्ध है.