WhatsApp Meta AI new feature: मेटा ने अपने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर दिया है. इसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स न सिर्फ मैसेज कर सकते हैं बल्कि कोई भी सवाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछ सकते हैं. अब इसमें भी वॉट्सऐप एक कमाल का अपडेट करने वाला है. अब आप मेटा AI से अपने सवालों के जवाब लिखकर नहीं बल्कि वॉइस नोट के जरिए पूछ सकते हैं. एंड्रॉइड वॉट्सऐप बीटा 2.24.14.20 अपडेट में इसकी जानकारी मिली है.           

WhatsApp Meta AI new feature: स्पीच रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल करेगा Meta AI     

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक नए फीचर के साथ यूजर्स मेटा  AI के साथ वॉयस मैसेज के जरिए बातचीत कर सकते हैं. अभी तक मेटा एआई से केवल टेक्स्ट मैसेज के जरिए ही बातचीत की जाती है. मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पीच रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल करेगा, इससे वॉयस नोट को सटीक तौर पर समझा जा सकता है. यदि किसी कारण से मेटा AI वॉयस मैसेज को नहीं समझ पाया तो वह यूजर्स को मैसेज दोबारा रिकॉर्ड करने के लिए कहेगा.  

WhatsApp Meta AI new feature: बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है फीचर

Wabetainfo ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि मैसेज बॉक्स के वॉइस नोट के लिए का ऑप्शन दिया है, जिस पर क्लिक कर आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं. लीक्स के मुतबिक इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. आने वाले वक्त में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. गौरतलब है कि एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.15.10 में AI स्टूडियो के जरिए यूजर्स नए चैटबॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लीक्स के मुताबिक चैटबॉट्स यूजर्स को खास जरूरतों करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये यूजर्स को ज्यादा सटीक जानकारी देता है.  वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई नए AI फीचर्स लाने वाला है. हाल ही में एक लीक से पता चला था कि Meta AI के जरिए आप फोटो एडिट कर सकते हैं.