आपका खाता खाली कर देगा Whatsapp पर आया शादी का कार्ड, भूलकर भी न करें क्लिक, पुलिस ने दी चेतावनी
Whatsappp Cyber Fraud: वेडिंग सीजन में वॉट्सऐप पर साइबर ठग शादी का कार्ड भेजकर लोगों के खाते को खाली कर रहे हैं. जानिए क्या है ये नया स्कैम.
Whatsappp Cyber Fraud: वॉट्सऐप ने जहां एक तरफ हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. वहीं, ये साइबर फ्रॉड का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है. कभी रिवॉर्ड प्वाइंट तो कभी वर्क फ्रॉम जॉब्स से जुड़े मैसेज, ये सभी आपकी प्राइवेसी और बैंक खेाते पर डाका डाल रहा है. वेडिंग सीजन में अब साइबर ठग शादी का कार्ड भेजकर लोगों के खाते को खाली कर रहे हैं. पुलिस ने भी लगातार आ रहे ऐसे मामलों पर लोगों को अलर्ट किया है. जानिए कैसे वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजकर हो रही है ठगी.
Whatsappp Cyber Fraud: शादी के कार्ड में फर्जी APK फाइल, होता है मैलवेयर
वेडिंग सीजन में वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजा जा रहा है. इस कार्ड में फर्जी APK फाइल होती हैं, जिनमें मैलवेयर होता है. इन फाइल को डाउनलोड करने से हैकर्स आपका पर्सनल डाटा को चोरी कर लेते हैं. साथ ही आपके फोन से मैसेज भी भेज सकते हैं. दरअसल जैसे ही आप ये फाइल डाउलोड करते हैं तो आपके स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल हो जाती है. इससे हैकर्स के हाथ में आपके स्मार्टफोन का एक्सेस आ जाता है. इसके बाद पर्सनल डाटा जैसे कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैंक डीटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी मिल जाती है.
Whatsappp Cyber Fraud: बिना वेरिफाई करें न करें इसे डाउनलोड
साइबर पुलिस के मुताबिक यदि अज्ञात फोन नंबर पर ऐसे डिजिटल शादी का कार्ड या दूसरी फाइल मिलती है, तो बिना वेरिफाई किए तो डाउनलोड न करें. पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में ऐसे मामले सबसे ज्यादा आए हैं. वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड की फाइल्स पर आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भी स्कैमर्स के पास पहुंच सकती है. साइबर पुलिस ने कहा है कि फोन पर किसी को भी अपना ओटीपी शेयर न करें. इसके अलावा डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी पर्सनल डेट को शेयर न करें.
Whatsappp Cyber Fraud: संदिग्ध लिंक की यहां पर करें शिकायत
साइबर दोस्त के मुताबिक अगर आपको कोई भी नंबर, मैसेज या लिंक संदिग्ध लगे, तो सबसे पहले http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाएं. Report and Check Suspect' पर क्लिक करें. फॉर्म में पूरी जानकारी भरें और सबमिट करें! साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल: cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें.