WhatsApp Create polling feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म के लिए दिलचप्स फीचर लेकर आता रहता है. कंपनी अपने यूजर्स तक बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. ऐसे में आए दिन नए-नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. अब WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए बेहद खास और कुछ अलग हटकर फीचर लाने वाली है. इस फीचर में यूजर्स ग्रुप के पोल करवा सकेंगे. ये फीचर हूबहू कंपनी की अपोजिट चैट ऐप Telegram और Twitter की तरह होगी.  जल्द ही यूजर्स को (Create Poll) रोलआउट फीचर मिलने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही आपको ग्रुप चैट में पोल करने के लिए एक फीचर लॉन्च करने वाली है. ये फीचर प्रतिद्वंद्वी चैट ऐप टेलीग्राम और ट्विटर पर पहले से ही उपलब्ध है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. (WhatsApp Upcoming Features) हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यह आने वाले कुछ हफ्तों में बीटा वर्जन (WhatsApp Beta) के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. अभी इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वॉयस कॉलिंग के लिए आएगा नया इंटरफेस

WhatsApp कुछ बीटा एंड्राइड यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग (WhatsApp Voice Calling Feature) के लिए एक नए इंटरफेस पर भी काम कर रहा है. नया इंटरफेस एन्ड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में बीटा एन्ड्रॉइड यूजर्स के साथ इसका टेस्ट किया जा रहा है. वॉयस कॉल करते समय वॉयस कॉलिंग का एक नया इंटरफेस होगा. आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले बीटा अपडेट में डिजाइन परिवर्तन के संदर्भ पहले ही मिल चुके हैं.

नया व्हाट्सएप वॉयस कॉल इंटरफेस फ्रंट और सेंटर में एक गोल ग्रे स्क्वायर के साथ आएगा. इसमें नाम, नंबर और प्रोफाइल चित्र भी होगा. व्हाट्सएप कॉल के लिए रीयल-टाइम वॉयस वेवफॉर्म भी लाने की योजना बना रहा है, इससे कॉल करने वाले को पता चल सकेगा कि कौन बात कर रहा है.