WhatsApp डेस्कटॉप पर फिर से लौटा प्राइवेसी फीचर, डेस्कटॉप ऐप्स के जरिए भेज सकेंगे View Once फोटो-वीडियो
WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक बार फिर से View once फीचर रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर के तहत अब डेस्कटॉप यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर फोटो व वीडियो view once फीचर के तहत भेज सकेंगे.
यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. Whatsapp डेस्कटॉप ऐप से फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स (View Once) फीचर शुरू कर रहा है. यह फीचर एक साल पहले हटा दिया गया था. डब्ल्यूबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप से इस फीचर को हटा दिया था. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी ने इस फीचर को फिर से वापस लाने का फैसला किया है.
macOS और लिंक्ड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज के लिए व्हाट्सएप पर ड्राइंग एडिटर में कैप्शन बार के भीतर व्यू वन्स (View Once) मैसेज उपलब्ध होने पर इमेज को सेट करने का बटन उपलब्ध है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर केवल विंडोज के लिए व्हाट्सएप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यूजर्स के लिए मैकओएस (macOS) और लिंक्ड डिवाइस पर भी उपयोग के लिए उपलब्ध है.
कब आएगा ये फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है, हाल ही में, व्हाट्सएप वेब पर फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स का फीचर भी जारी किया गया है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर फीचर्स की उपलब्धता बढ़ गई है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो विंडोज के लिए व्हाट्सएप, मैकओएस के लिए व्हाट्सएप और व्हाट्सएप वेब के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं, और यह आने वाले हफ्तों में ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रहा है.
नया फीचर
मेटा की मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप अपने नई-नई फीचर्स के कारण करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के बीच पॉपुलर है. अब वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर को चैट स्क्रीन पर प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी. इसे प्रोफाइल इंफो फीचर नाम दिया गया है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स, जिससे चैट कर रहा है उसकी जानकारी देखने के लिए उसकी प्रोफाइल पेज में नहीं जाना होगा. इस फीचर का मकसद यूजर्स के बीच संवाद को बेहतर करना है.
जल्द आएगा नया वॉइस नोट चैट फीचर
वॉट्सऐप एक नया वॉइस नोट चैट फीचर भी लेकर आ रहा है. इसमें आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप मेंबर्स से वॉइस नोट के जरिए लाइव बात कर सकते हैं. साथ-साथ आप ग्रुप में मैसेज भी भेज सकते हैं. जैसे ही आप वॉइस चैट शुरू करेंगे, ग्रुप मेंबर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जो इस कॉल से जुड़ सकेंगे.