WhatsApp Important Message Pin: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर का नाम है 'PIN Messages' है. अब आपको बार-बार वॉट्सऐप पर किसी भी चैट में शामिल मैसेज को स्क्रॉल करके ढूंढना नहीं पड़ेगा. इसके लिए वॉट्सऐप ने नया जुगाड़ निकाल लिया है. वॉट्सऐप PIN Important Messages ऑप्शन लेकर आया है. अब आप चैट्स में शामिल किसी भी जरूरी मैसेज को PIN कर सकते हैं.

WhatsApp New: Pin important messages 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार आप जरूरत पड़ने पर सोचते होंगे, किसने, कब, क्या, कहां मैसेज भेजा था. और इसी में सारा समय खराब चला जाता है. लेकिन घबराए नहीं...आप जरूरी मैसेज को WhatsApp पर पिन कर सकते हैं. बस मैसेज पर प्रेस करें, होल्ड करके Select Pin के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर देखिए वो जरूरी मैसेज आपकी ग्रुप/पर्सनल चैट के ऊपर नजर आने लगेगा.

WhatsApp लाया Meta AI

WhatsApp ने हाल ही में Meta AI को इंट्रोड्यूस किया है. इसकी मदद से आप WhatsApp पर ही किसी भी तरह से सवाल-जवाब कर सकते हैं. आप जब इस AI मॉडल से बात करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ साधारण तौर पर चिट-चैट करते हैं. 

WhatsApp पर कैसे करें Meta AI का इस्तेमाल?

जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, 'Ask Meta AI anything'.

नीचे Meta की तरफ से AI से जुड़ी जानकारी दी गई है.

1) 'Get answer to any queries'- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं. 

2) 'Express Yourself'- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर

3) 'Personal Messages Stay Private'- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे.