WhatsApp Ban Account: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने जनवरी महीने में 29 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी की ओर से जारी की गई लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में इस डाटा की जानकारी दी गई है. बता दें कि कंपनी हर महीने यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की ओर से मिली शिकायतों और उस पर कंपनी ने क्या कार्रवाई की है, इस बात की जानकारी रहती है. वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने जनवरी महीने में 2.9 मिलियन यानी कि करीब 29 लाख अकाउंट्स को बैन किया है.     

बिना यूजर की शिकायत के भी किए बैन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक वॉट्सऐप ने 29,18,000 अकाउंट्स को बैन किया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 10,38,000 अकाउंट्स ऐसे थे, जिन्हें प्रोएक्टिवली बैन किया गया है. ये यूजर की शिकायत या रिपोर्ट करने से पहले ही बैन कर दिए गए थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वॉट्सऐप तैयार कर रहा संसाधन

रिपोर्ट में ये भी मेंशन किया गया है कि शिकायत चैनल के माध्यम से उपयोगकर्ता की शिकायतों का जवाब देने और उन पर कार्रवाई करने के अलावा, वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए टूल और संसाधन भी तैनात करता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि हानिकारक गतिविधि को होने से रोकना कहीं बेहतर है बजाय इसके कि नुकसान होने के बाद इसका पता लगाया जाए. 

दिसंबर में बैन किए थे इतने अकाउंट्स

WhatsApp ने दिसंबर 2022 में भारत के 36.77 लाख एकाउंट्स के ऊपर बैन लगाया था. इससे पहले नवंबर 2022 में वॉट्सऐप से कंपनी ने 37.16 लाख एकाउंट्स को बैन किया था. दिसंबर 2022 में ये नंबर कम होकर 36.77 लाख हो गए हैं. वॉट्सऐप हर महीने IT Rules 2021 के तहत बैन किए गए एकाउंट्स की जानकारी देता है.

क्यों करता है वॉट्सऐप अकाउंट बैन?

बड़े सोशल मीडिया पलटफोर्म का यूज हेट स्पीच, गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फ़ैलाने में कई बार होता है. इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म्सको अकाउंट बैन काने जैसे कदम उठाने पड़ते है. वॉट्सऐप ने बताया कि दिसंबर महीने में उनके पास 1459 शिकायते आई थी, जिसमें से वॉट्सऐप ने सिर्फ 164 एकाउंट्स के खिलाफ ही एक्शन लिया हैं.