WhatsApp Audio and Video Features: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स से अपने यूजर्स को हैरान करता है. वॉट्सऐप ने 2015 में कॉलिंग फीचर की शुरुआत के बाद से इसमें लगातार सुधार किया है, जिसमें ग्रुप कॉल, वीडियो कॉल और मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट शामिल है. अब यूजर्स को वॉट्सऐप ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग कर सकते हैं. इसके अलावा 32 लोगों तक वीडियो कॉल में जोड़ने की सुविधा होगी. स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर्स के जरिए कॉल्स के दौरान आसपास की आवाज परेशान नहीं करेगी. 

WhatsApp Audio and Video Features: वॉट्सऐप पर ऑडियो के साथ कर सकेंगे स्क्रीन शेयर   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बड़ा और बेहतर बनाने के लिए कई नए अपडेट पेश किए हैं, जो अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होंगे. इसमें पहला है ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग. अब आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो देखने के दौरान स्क्रीन शेयर करते समय ऑडियो भी शेयर कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो एक साथ वीडियो देखना पसंद करते हैं. इसके अलावा अब आप अपने सभी डिवाइसों पर एक वीडियो कॉल में 32 लोगों को शामिल कर सकते हैं. 

WhatsApp Audio and Video Features: कैसे काम करेंगे स्पॉटलाइट और MLow फीचर काम  

ऑडियो या वीडियो कॉल पर स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर से आप आसानी से देख सकते हैं कि कौन बोल रहा है, क्योंकि स्पीकर को स्वचालित रूप से हाइलाइट किया जाएगा और वह स्क्रीन पर सबसे पहले दिखाई देगा. इसके अलावा वॉट्सऐप का फोकस ऑडियो और वीडियो क्वालिटी के सुधार पर रहता है. हाल ही में लॉन्च किए गए MLow कोडेक ने कॉल की विश्वसनीयता में सुधार किया है. मोबाइल डिवाइस पर किए गए कॉल्स में शोर और इको को कम किया गया है, जिससे शोरगुल वाले माहौल में कॉल करना आसान हो गया है. 

तेज कनेक्शन वाले यूजर्स के लिए वीडियो कॉल्स में हाई रिजॉल्यूशन उपलब्ध है. यहां तक कि अगर आपके पास कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी या पुराना डिवाइस है, तो भी ऑडियो की गुणवत्ता बेहतर होगी. गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर पर भी काम कर रहा है. इसके अलावा कंपनी Sticker suggestions फीचर पर काम कर रही है.